AI Tool: आज के इस आर्टिकल पर हम आप लोगों को एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पर आधारित एक ऐसे AI Tool बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपनी बिजनेस या फिर ई-कमर्स बिजनेस के लिए काफी सारे काम इस टूल की मदद से करवा सकते हैं।
इसका नाम Reply.io है. इस Reply.io एआई वेबसाइट की मदद से कई सारे काम किया जा सकते हैं आमतौर पर यह वेबसाइट ई-कॉमर्स साइट्स और रिप्लाई देने के लिए बनाई गई है.
Reply.io AI Tool Review
भारत में इस समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दौर शुरू हो चुका है. कई सारे बड़े-बड़े आईटी सेक्टर अपने प्लेटफार्म पर एआई इंटीग्रेटेड करने की तैयारी कर रहे हैं और कुछ कर भी चुके हैं. हर सेक्टर में परिवर्तन आ चुका है.
इतना ही नहीं भारत की पहली AI न्यूज़ एंकर भी इंडिया टुडे ग्रुप की तरफ से लांच कर दी गई है. तो ऐसे में सभी ई-कमर्स बिजनेस ओनर के लिए एक बढ़िया ए टूल इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं इसका AI Tool का नाम Reply.io है। जो आपके लिए बड़े काम की चीज साबित हो सकता है.
Reply.io क्या करता है ?
आप सभी लोग जानते हैं कि Reply.io एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफार्म है जिसकी मदद से सेल्स इंगेजमेंट को चार चांद लगाया जा सकते हैं. अर्थात अगर आप एक ई-कॉमर्स बिज़नेस चलते हैं या फिर एक एजेंसी पर आधारित बिजनेस चलते हैं तो उस कंडीशन में यह प्लेटफॉर्म आपके लिए काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकता है ।
इसकी मदद से आप सभी रिप्लाई को ऑटोमेटेड कर सकते हैं. जो चाहे आपके ग्राहक हो सकते हैं या कस्टमर हो सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने मल्टी चैनल बिजनेस को आउटरीच करके साथ ज्यादा ढंग से स्वचालित करने और स्केल करने में मददगार साबित होने वाली है. यह आपको कोई प्रकार की फैसिलिटी दे सकता है. इन्होंने अपनी वेबसाइट पर भी इसके बारे में मेंशन किया है हालांकि शुरुआत में आप इनका फ्री ट्रायल ले सकते हैं.
Reply.io के महत्वपूर्ण बिंदु
Reply.io एक AI Tool है। जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पर आधारित काम करता है.
Reply.io की मदद से अनलिमिटेड Mail Box सिंगल क्लिक के माध्यम से भेजे जा सकते हैं.
AI ChatBot को सपोर्ट करता है.
वेबसाइट ट्रेफिक को बुक्ड की गई मीटिंग में कन्वर्ट कर सकते हैं.
और आपके लिए यह एआई टूल AI SDR (Sales Development Representative) एजेंट को हैंडल करने में मदद करता है।
इसकी स्थापना साल 2016 में की गई थी.
जिसका हेड ऑफिस San Jose, USA में है।
Reply.io एक AI Tool है। जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पर आधारित काम करता है.
Reply.io की मदद से अनलिमिटेड Mail Box सिंगल क्लिक के माध्यम से भेजे जा सकते हैं.
AI ChatBot को सपोर्ट करता है.
वेबसाइट ट्रेफिक को बुक्ड की गई मीटिंग में कन्वर्ट कर सकते हैं.
और आपके लिए यह एआई टूल AI SDR (Sales Development Representative) एजेंट को हैंडल करने में मदद करता है।
इसकी स्थापना साल 2016 में की गई थी.
जिसका हेड ऑफिस San Jose, USA में है।
बिंदु
विवरण
AI Tool का नाम
Reply.io
उद्देश्य
बिजनेस या ई-कॉमर्स बिजनेस के लिए काम करना
उपयोग
ई-कॉमर्स साइट्स और रिप्लाई देने के लिए
महत्वपूर्ण बिंदु
Reply.io एक AI Tool है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पर आधारित है
अनलिमिटेड Mail Box सिंगल क्लिक के माध्यम से भेजे जा सकते हैं
AI ChatBot को सपोर्ट करता है
वेबसाइट ट्रेफिक को बुक्ड मीटिंग में कन्वर्ट कर सकते हैं
AI SDR (Sales Development Representative) एजेंट को हैंडल करने में मदद करता है
मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।