Honda Shine 125cc: बजाज पल्सर मोटरसाइकिल और होंडा शाइन 125 सीसी मोटरसाइकिल के अंतर्गत काफी सारे आकर्षक फीचर दिए जाते हैं लेकिन बस इसके मुकाबले में लोगों को होंडा शाइन 125 मोटरसाइकिल काफी ज्यादा लुभा रही है. क्योंकि इसके अंतर्गत काफी सारे आकर्षक फीचर तो दिए ही गए हैं इसके अलावा इसकी कीमत में भी काफी ज्यादा कटौती कर दी गई इसकी वजह से आप लोग ₹100000 के भीतर ही इस मोटरसाइकिल खरीद सकते हैं।
Honda Shine 125cc की कीमत
अगर आप शहरों में राईडिंग के लिए मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए Honda Shine 125cc से अच्छी कोई और मोटरसाइकिल नहीं है. क्योंकि यह मोटरसाइकिल कम पेट्रोल पीने के साथ-साथ है जापानी बाहर निर्माता कंपनी होंडा ने ड्रम और डिस ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया है ।
इतना ही नहीं इसका शानदार लुक और फाइव स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है जिसकी कीमत की बात करें तो नए अपडेटेड मॉडल की कीमत 92755 रुपए ऑन रोड प्राइस तय की गई है. इसके अलावा इसके अंतर्गत दो वेरिएंट आते हैं. जिसके सबसे टॉप वैरियंट डिस्क की कीमत 97123 रुपए ऑन रोड प्राइस है. इस मोटरसाइकिल को किस्तों में खरीदने का ऑप्शन भी कंपनी देती है।
Honda Shine 125cc का इंजन
जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि होंडा शाइन 125cc मोटरसाइकिल के अंतर्गत 123.94cc का पावरफुल bs6 इंजन दिया गया है. यह इंजन डायमंड फ्रेम पर तैयार किया गया है जिसमें 4 स्ट्रोक एसआई इंजन दिया गया है. पावर की बात करें तो इस इंजन की मदद से अधिकतम 7500 आरपीएम पर10.59 BHP की पावर और 6000 आरपीएम पर 11 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट किया जा सकता है। इतना ही नहीं होंडा शाइन 125 मोटरसाइकिल माइलेज 55 किलोमीटर का देती है. अर्थात कम पेट्रोल में काफी लंबी दूरी तय कर सकती है.
Specification | Details |
---|---|
Engine | 123.94 cc, 4-stroke, SI, BS-VI, air-cooled |
Power | 10.59 bhp @ 7,500 rpm |
Torque | 11 Nm @ 6,000 rpm |
Fuel System | PGM-FI |
Fuel Tank Capacity | 10.5 L |
Reserve Fuel Capacity | 1.3 L |
Fuel Type | Petrol |
Transmission | 5-speed manual, chain drive, multiplate wet clutch |
Body Dimensions | Length: 2046 mm, Width: 737 mm, Height: 1116 mm, Wheelbase: 1285 mm, Ground Clearance: 162 mm, Seat Length: 651 mm, Seat Height: 791 mm |
Suspension | Telescopic front, Hydraulic rear |
Braking System | CBS |
Tires | Tubeless |
Warranty | 10-year package (3 years standard, 7 years optional service warranty) |
Claimed Mileage | 55 kmpl |
Top Speed | 102 kmph |
Honda Shine 125cc के फीचर्स
होंडा शाइन 125 सीसी मोटरसाइकिल की फीचर की बात करें तो इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स के अलावा कंपनी ने एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल एनालॉग ऑडोमीटर एनालॉग स्पीडोमीटर फ्यूल गेज हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर स्टंट अलार्म लो फ्यूल इंडिकेटर 12 वोल्ट की बैटरी ऑटोमेटिक हैडलाइन ऑन हाइलोजन बल्ब हाइलोजन बल्ब ब्रेक लाइट टर्न सिग्नल हाइलोजन बल्ब और किक एंड इलेक्ट्रिक स्टार्ट के साथ-साथ इसमें साइलेंट स्टार्ट के लिए ACG का फीचर भी दिया गया है।
होंडा शाइन 125 सीसी के स्पेसिफिकेशंस
इसी के साथ-साथ अगर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में फाइव स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं. अतः bs6 फेस 2 एमिशन स्टैंडर्ड के साथ यह पेट्रोल चलित इंजन है. जो कि एयर कूल्ड कूलिंग सिस्टम के साथ पांचो गियर ऊपर की तरफ लगते हैं. इसमें 55 किलोमीटर माइलेज के अलावा 113 करोड़ और कुल वजन दिया गया है और 10.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 791 मिलीमीटर की सीट हाइट के साथ अधिकतम 102 किलोमीटर टॉप स्पीड के साथ चलाए जा सकता है।
मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.