GDS 2nd Meri List 2024: डेट कंफर्म! इसी सप्ताह जारी हो रही है दूसरी दूसरी डाक विभाग की मेरिट लिस्ट

GDS 2nd Meri List 2024
GDS 2nd Meri List 2024
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

GDS 2nd Meri List 2024: भारतीय डाक विभाग के द्वारा 19 अगस्त को जुलाई 2024 भर्ती परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन का रिजल्ट जारी कर दिया गया था इसके बाद से ही जन्म उम्मीदवारों का नाम फर्स्ट मेरिट लिस्ट में नहीं आया है तो वह सभी दूसरी मेरिट लिस्ट (GDS 2nd Meri List 2024) का इंतजार कर रहे हैं।

अब ऐसे सभी उम्मीदों के लिए एक बढ़िया खबर आ रही है। ग्रामीण डाक सेवक के महासचिव के द्वारा अपडेट दे दिया गया है की सेकंड मेरिट लिस्ट इस महीने के दूसरे सप्ताह में जारी होने वाली है.

Post TitleGDS 2nd Merit List 2024
OrganizationIndia Post
DepartmentGramin Dak Sevak
Post NameVarious
Number of Vacancies44228
Selection ProcessMerit list and document verification
Application DatesCompleted
Application modeOnline
1st merit listReleased
GDS IInd Merit List 20241st week of September 2024
Merit list modeOnline
Selection list statusTo be released
Post typeGDS 2nd Meri List Result
Official websiteindiapostgdsonline.gov.in

GDS 2nd Meri List 2024

सभी ग्रामीण डाक सेवक यानी की पोस्ट ऑफिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बढ़िया खबर आ रही है अभी हाल ही में SS महादेवन की तरफ से अपने ऑफिशल युटुब चैनल पर एक वीडियो अपलोड करके इस बात की जानकारी दे दीजिए की सितंबर महीने के दूसरे सप्ताह में किसी भी वक्त पोस्ट ऑफिस भर्ती परीक्षा की सेकंड मेरिट लिस्ट जारी की जा सकती है।

इसके बाद उन उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस सेंटर में बुलाया जाता है। अगर उनके डॉक्यूमेंट सही-सही पाए जाते हैं और सब कुछ सही रहता है तो उनको ट्रेनिंग देने के पश्चात जॉइनिंग दे दी जाती है |

और उस डिविजन , जिसके लिए कैंडिडेट ने अप्लाई किया है उसका चार्ज दे दिया जाता है और जिस दिन से वह चार्ज लेता है तो उसी दिन से उसकी सैलरी बनना शुरू हो जाती है. लेकिन ट्रेनिंग के दौरान होने सैलरी नहीं दी जाती है उसका खर्चा खुद ही उम्मीदवारों को उठाना पड़ेगा.

पोस्ट ऑफिस 2nd मेरिट लिस्ट कब आएगी?

आधिकारिक तौर पर मिले अपडेट के अनुसार GDS 2nd Meri List 2024 इस महीने के दूसरे सप्ताह में किसी भी वक्त जारी की जा सकती है जिसकी शुरुआत हो चुकी है यानी कि अब 11 सितंबर से लेकर 16 या 17 तारीख तक किसी भी वक्त पोस्ट ऑफिस रिक्रूटमेंट सेकंड मेरिट लिस्ट जारी की जा सकती है.

यह सरकारी नौकरी दसवीं परीक्षा के अंतर्गत प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाती है और इसके बाद इसका सेलेक्शन किया जाता है। ‌ इस लिस्ट के अंतर्गत जिस कैंडिडेट के दसवीं कक्षा में सबसे अधिक अंक होते हैं |

उसकी प्राथमिकता दी जाती है. समान अंक आने की स्थिति में उनकी उम्र और दसवीं कक्षा पास करने का वर्ष को प्राथमिकता दी जाती है। ‌ यानी कि जिसकी अधिक उम्र होगी उसकी सबसे पहले मेरिट लिस्ट में अपना नाम देखने को मिलेगा.

कैसे डाउनलोड करेंगे GDS 2nd मेरिट लिस्ट ?

44228 पदों पर ग्रामीण डाक सेवक के द्वारा BPM, ABOM & Dak Sevak की पोस्ट को भरने के लिए पोस्टल डिपार्टमेंट ने यह जुलाई 2024 नोटिफिकेशन जारी करके फार्म कंडक्ट किए हैं और इसकी पहली मेरिट लिस्ट को जारी कर दिया गया है ।

दूसरी मेरिट लिस्ट जब जारी हो जाएगी तो अब आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट @Indiapostgdsonline.gov.in के माध्यम डाउनलोड की जा सकती है. बाएं हाथ की तरफ नीचे कैंडिडेट कॉर्नर के यंत्र का सबसे नीचे आपको इस लिस्ट के लिए आवश्यक लिंक दिख जाएगी. यह लिस्ट सर्किल वाइस जारी की जाती है और जिस सर्किल से आपने अप्लाई किया है उस सर्किल की लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं.