Business Idea Hindi: बिना दुकान के 16 हजार की मशीन के साथ कहीं पर भी शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस को ‌!

Business Idea Hindi: बिना दुकान के 16 हजार की मशीन के साथ कहीं पर भी शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस को ‌!
Business Idea Hindi: बिना दुकान के 16 हजार की मशीन के साथ कहीं पर भी शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस को ‌!
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Business Idea Hindi: इस आर्टिकल में हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस लेकर आए हैं जो कि आजकल बहुत ट्रेडिंग है इसके अलावा इसकी डिमांड भी बहुत ज्यादा बढ़ रही है क्योंकि लोग इसे पसंद कर रहे हैं। इसी के साथ आपको बता दे की इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप लोगों को हैवी इन्वेस्टमेंट भी की आवश्यकता भी नहीं पड़ने वाली है। मात्र ₹16000 के अंतर्गत ही आप लोगों को यह बिजनेस हो सकता है इसमें आप लोगों को दुकान की भी आवश्यकता नहीं है।

Business Idea Hindi (बिजनेस आइडिया)

इस बिजनेस को कोई भी शुरू कर सकता है चाहे आप हाउसवाइफ हो या फिर स्टूडेंट हो या कोई कॉलेज ड्रॉप आउट हो ! इसमें आप लोग को बिना किसी झंझट के बस एक मशीन खरीद कर उसे पब्लिक प्लेस में रखना होगा मशीन बहुत ज्यादा हैवी नहीं है बल्कि इसे एक से दो लोग आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा सकते हैं। अभी भी आप लोग समझ नहीं आ रहा है तो आपकी जानकारी के लिए बताते कि यह बिजनेस वीडियो ग्राफी से संबंधित है लेकिन इसमें एक नया कांसेप्ट है।

क्या है बिजनेस आइडिया ‌?

दरअसल इस लेख के अंतर्गत हम जिस बिजनेस आइडिया के बारे में बात कर रहे हैं, यह है 360 फोटोवूथ मशीन की! अगर आपको अभी भी समय नहीं आया है, तो आपको बताना चाहते हैं कि सोशल मीडिया पर अक्सर आपने कुछ ऐसी वीडियो देखी होगी जो शादियों में लोग 360 फोटोवूथ को रखकर लोग इस पर अक्सर वीडियो बनाते हुए नजर आते हैं। इस मशीन के बीच में कोई एक लड़का या लड़की, कपल खड़ा रहता है और अपने मोबाइल फोन का कैमरा मशीन में अटैच करके तीनों तरफ घूमता है जिसके बाद यह वीडियो रिकॉर्ड हो जाती है और लोगों से सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।

360 Photobooth Machine Price

अगर आप लोगों को अभी भी 360 फोटो भूत से संबंधित कोई आईडिया नहीं है तो आप लोग इंटरनेट पर इसकी वीडियो देख सकते हैं। ‌ अगर इसकी कीमत (360 Photobooth Machine Price) की बात करें तो अमेजॉन पर इस मशीन की कीमत फीचर और क्वालिटी के हिसाब से अलग-अलग है । अमेजॉन पर एक मशीन की कीमत 16,488 रुपए है। इसको आप खरीद कर अपने इस धंधे को शुरू कर सकते हैं।

कैसे शुरू करें 360 फोटोवूथ बिजनेस ?

मान लेते हैं कि अगर आपने 360 Photobooth मशीन को अमेजॉन या फ्लिपकार्ट से आर्डर कर दिया है इसके बाद आप लोगों को इस बिजनेस को शुरू करने के लिए अपने बिजनेस का एक अच्छा सा नाम रखकर इस मशीन को ऐसी जगह पर लेकर जाना है जहां पर भीड़ – भाड़ ज्यादा हो। क्योंकि यहां पर आपका बिजनेस की डिमांड अधिक बढ़ने वाली है। एक बार वीडियो बनाने का 25 से ₹30 भी लेते हैं तो दिन की अगर आपको 50 से 60 लोग मिल जाते तो आपकी अच्छी काफी इनकम हो सकती है।

Business Idea Hindi: बिना दुकान के 16 हजार की मशीन के साथ कहीं पर भी शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस को ‌!
IMG: Google

अपने बिजनेस की शुरुआत करने के समय आप लोगों को अच्छा सा नाम रखना होगा. इसके बाद लोगो डिजाइन और सोशल मीडिया पर आप लोगों को एक्टिव रहना होगा कि अगर शादियों में 360 फोटोवूथ रखवाना है, तो आप लोग हमें कांटेक्ट कर सकते हैं. इस प्रकार आप लोगों की डिमांड भी बढ़ जाएगी और आप लोगों को बिजनेस विचार-कर पर पहुंच जाएगा।

कितनी कमाई होगी ‌?

360 Photobooth Machine खरीदने के बाद जाहिर सी बात है आप लोगों की इसकी कमाई के बारे में भी जरूर सोचेंगे तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर आप एक बार वीडियो बनाने की कीमत ₹25 लेते हैं तो दिन की अगर आपको 50 लोग आपके पास वीडियो शूट करने के लिए आते हैं तो आप लोगों को एक दिन की इनकम 25*50 = 1250 रुपए तक हो सकती है। अगर महीने की देखकर जाए तो 30 से ₹40000 ऐसे ही आप लोग कमा लेंगे यानी की 1 महीने के भीतर ही आप लोगों का मशीन का इन्वेस्टमेंट पूरा हो सकता है।