BMW G 310 R Price In India: अगर आप लोगों को राईडिंग का शौक है तो आपके लिए एक बेहतरीन सेकंड हैंड बाइक लेकर आए हैं जिसकी कीमत आपके बजट में होने वाली है। 2019 के मॉडल वाली एक बाइक की कीमत आप लोगों को काफी बजट में मिल रही है। बीएमडब्ल्यू 310 R बाइक की कीमत बजट फैमिली होने के साथ-साथ आप लोग इस droom.in वेबसाइट से आर्डर कर सकते हैं। जिसमें 310 सीसी का इंजन दिया गया है इसके अलावा बहुत सारे फीचर्स भी दिए गए हैं।
BMW G 310 R Price In India
अगर बीएमडब्ल्यू की एक सेकंड हैंड बाइक की कीमत (BMW G 310 R Price In India) की बात करें तो ₹200000 में यह बाइक आप लोगों को droom.in वेबसाइट से मिल जाएगी जो कि साल 2019 के मॉडल के साथ है बता दे कि इस बाइक को अभी तक कुल 32000 किलोमीटर तक चलाया गया है। यह पेट्रोल से चलने वाली बाइक है जो दिल्ली लोकेशन पर उपलब्ध है। डिस्क्रिप्शन में दी गई जानकारी के अनुसार इस बाइक की कंडीशन भी काफी अच्छी है।
BMW G 310 R बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
जब भी कोई लड़का नया बाइक खरीदने के लिए जाता है तो उसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जानने के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित रहता है बता दें कि ₹300000 की एक्सेस शोरूम कीमत वाली इस स्पोर्टी मोटरसाइकिल के फीचर्स की बात करें तो इसमें 313 सीसी का इंजन कैपेसिटी 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज, 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 11 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है ।
इसके अलावा आप लोगों को 785 मिली मीटर की सीट हाइट के साथ-साथ 164 किलोग्राम कुल वजन की यह बाइक है। रेड ब्लैक ग्रे और कई सारे कलर ऑप्शन भी ऑफर किए गए हैं। यह बाइक अधिकतम 32.52 BHP की पावर 9250 आरपीएम पर और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क 7500 आरपीएम पर जनरेट करती है। इसमें फ्रंट ब्रेक टाइप डिस्क है और डुएल चैनल एब्स ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
BMW G 310 R EMI Plan
बीएमडब्ल्यू G 310 R बाइक को एमी पर भी खरीदा जा सकता है अगर आप लोग इसे ऑनलाइन खरीदने हैं तो यह 9948 रुपए प्रति महीने की ईएमआई पर पड़ सकती है. इसके लिए आप लोग नजदीकी किसी डीलरशिप से कांटेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप Used Bike EMI प्लान की बात करें तो इसे भी किस्तों में खरीदा जा सकता है लेकिन इस संबंध डिटेल्स आप लोगों को droom.in की ऑफिशल वेबसाइट पर मिल जाती है।
https://droom.in/product/bmw-g-310-r-2019-6412b704392f76ac6e8b4567