Kawasaki Ninja 300 2024 model हुआ लॉन्च, कीमतों में बदलाव नहीं किया गया, जाने कीमत

Kawasaki Ninja 300 2024 model
Kawasaki Ninja 300 2024 model
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Kawasaki Ninja 300: अब 300 सीसी की मोटरसाइकिल निंजा के द्वारा लांच की गई थी अब इसका नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया गया है. जी हां 2024 मॉडल कावासाकी निंजा 300 मोटरसाइकिल का लॉन्च कर दिया गया है.

इस मोटरसाइकिल में काफी सारे बदलाव कर दिए गए खासकर इसमें रंगों में बदलाव किया गया है. जानकारी के मुताबिक कंपनी में शामिल किया है जिसमें कैंडी लाइन ग्रीन और मैटेलिक मून डस्ट ग्रे रंग कलर ऑप्शन शामिल किया गया है. इसकी बाकी डिटेल्स में कोई बदलाव नहीं किया गया.

Kawasaki Ninja 300 mileage

आपको बता दे की वेदर परफॉर्मेंस के लिए कावासाकी निंजा 300 मोटरसाइकिल में किस 296 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है.. यह इंजन 38.8 बीएचपी की पावर 11000 आरपीएम पर, 10000 आरपीएम पर 26.1 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. जिसकी वजह से इस बाइक में आपको 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और 425 किलोमीटर की रेंज ज्यादा 160 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिल जाती है.

Kawasaki Ninja 300 Features

तीन स्थिति की मोटरसाइकिल में कंपनी ने 2024 Kawasaki Ninja 300 मॉडल में कुछ बदलाव नहीं किए हैं. आपको बता दे कि इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल ऑडोमीटर डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल फ्यूल गेज हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर एनालॉग टेकोमीटर डिजिटल ट्रिप मीटर लो फ्यूल इंडिकेटर लो ऑइल इंडिकेटर लो बैट्री इंडिकेटर क्लॉक डीआरएलएस ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन एलईडी हेडलाइट एलईडी ब्रेक लाइट एलइडी टैल लाइट हाइलोजन बल्ब हेडलाइट और हाइलोजन बल्ब टर्न सिग्नल भी दिया गया है.

Kawasaki Ninja 300 स्पेसिफिकेशंस

इस बाइक को स्टार्ट करने के लिए इलेक्ट्रिक सपोर्ट के साथ ही आप लोगों को स्पेसिफिकेशंस के रूप में टोटल तीन कलर ऑप्शन मिल रहे हैं. इसमें आपको 6 स्पीड गियर बॉक्स, चैनल ट्रांसमिशन लिक्विड कूल्ड कूलिंग सिस्टम, असिस्ट और स्लीपर क्लच, 17लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी, 4.5 रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी, टेलीस्कोपिक फोर्क‌ फ्रंट सस्पेंशन, बॉटम लिंक uni रियर सस्पेंशन इस बाइक में दिया गया है.

इतना ही नहीं Kawasaki Ninja 300 में Dual Channel ABS Breaking System, फ्रंट और रियर ब्रिज डिस्क तथा 17 इंच के एलॉय व्हील्स में दिए जा रहे हैं इसके अलावा ट्यूबलेस टायर भी दिए गए हैं. इतना ही नहीं 300 सीसी की मोटरसाइकिल में 179 किलोग्राम फुल वजन, 780 मिलीमीटर की सीट हाइट, 140 मिली मीटर की ग्राउंड क्लीयरेंस, 2 साल या 30000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी भी दी‌ गई है।

Kawasaki Ninja 300 की कीमत

निंजा 300 मोटरसाइकिल वगैरा खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत 386822 रुपए ऑन रोड, इंदौर‌ शहर से शुरू हो रही है. शहरों और राज्यों के हिसाब से इस Kawasaki Ninja 300 की कीमतों में परिवर्तन हो जाएगा. इतना ही नहीं आपको बता दें कि इसके अंतर्गत टोटल एक ही वेरिएंट उपलब्ध है जिसे आपको फाइनेंस प्लान के अंतर्गत 19341 रुपए डाउन पेमेंट के रूप में जमा करके 13270 की ईएमआई पर खरीद सकते हैं.

CategoryDetails
ProductKawasaki Ninja 300
Update2024 model launched with changes in colors: Candy Lime Green and Metallic Moon Dust Grey
Engine Specifications296 cc parallel-twin engine, 38.8 BHP power at 11,000 RPM, 26.1 Nm torque at 10,000 RPM, 25 km/l mileage, 425 km range, 160 km/h top speed
FeaturesSemi-digital instrument console, digital odometer, digital speedometer, digital fuel gauge, hazard warning indicator, analog tachometer, digital trip meter, low fuel indicator, low oil indicator, low battery indicator, clock, DRLs, automatic headlight on, LED headlight, LED brake light, LED tail light, halogen bulb headlight, halogen bulb turn signal
Specifications6-speed gearbox, chain drive transmission, liquid-cooled cooling system, assist and slipper clutch, 17-liter fuel tank capacity, 4.5-liter reserve fuel capacity, telescopic fork front suspension, bottom-link Uni rear suspension, dual-channel ABS braking system, front and rear disc brakes, 17-inch alloy wheels, tubeless tires, 179 kg weight, 780 mm seat height, 140 mm ground clearance, 2-year/30,000 km standard warranty
PriceStarting at ₹386,822 (on-road, Indore), price varies by city and state
Finance OptionAvailable with a down payment of ₹19,341 and an EMI of ₹13,2