![Honda Activa Electric होंडा एक्टिवा जल्दी करने जा रहा है आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, TVS iQube को मिलेगी टक्कर Honda Activa Electric](https://www.inshortkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/Honda-Activa-Electric-1200x675.webp)
Honda Activa Electric: भारत में कुछ पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक व्हीकल को काफी ज्यादा पसंद कर रहा है इसी बात को देखते हुए सबसे लोकप्रिय लेडीज स्कूटर बनाने वाली कंपनी होंडा एक्टिवा के द्वारा भी अपने इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है. इसके संबंध में कंपनी ने अधिकारी तौर पर घोषणा कर दिया इसके बारे में आज हमने यहां पर आपको बताने वाले हैं इस लेटेस्ट Honda Activa Electric को भारतीय मार्केट में 2025 के आसपास लॉन्च किए जाने की संभावनाएं हैं।
Honda Activa Electric
होंडा एक्टिवा के द्वारा अभी इसके संबंध में कोई जानकारी शेयर नहीं की है ना ही यह बताया कि कब तक इस बाइक को लांच किया जाएगा। इस स्कूटर को 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है जिसमें आपको एक मजबूत पावरट्रेन सिस्टम और शानदार फीचर्स मिलनेवाले हैं. होंडा का यह सबसे पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है जो भारतीय बड़कोट में दस्तक देगा. इसका कंपटीशन भारतीय मार्केट में TVS iQube, Bajaj Chetak जैसी स्कूटर से होने वाला है।
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक के फीचर्स
अपकमिंग स्कूटर होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक के फीचर्स की बात करें तो इसके बारे में कंपनी की जानकारी नहीं दिए लेकिन आपको बता दे कि इसमें आपको 4 से लेकर 4.50 किलोवाट का बैट्री पैक आने वाले तौर पर आने का अनुमान है.
इस बैटरी को एक पावरफुल मोटर बीएलडीसी के साथ जोड़ा जा सकता है. होंडा एक्टिवा की स्कूटर में आप लोगों को अधिकतम 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ ही सोशल लेकर 125 किलोमीटर की रेंज भी मिल सकती है.
Honda Activa Electric Range
अपकमिंग होंडा की इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो इसमें आपको 100 से लेकर 125 किलोमीटर की रेंज प्रति चार्ज की जा सकती है. कंपनी ने कोडनेम K4BA के साथ मिलकर दिसंबर 2024 में इसका उत्पादन शुरू करने की संभावना है इसके साथ ही 2025 की शुरुआत में इसे पेश किया जा सकता है. स्कूटर का डिजाइन अपनी पुरानी होंडा एक्टिवा पर ही आधारित होने वाला है और इसमें कुछ एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं.
कीमत और संभावित फीचर्स
एक्टिवा इलेक्ट्रिक जो की एक अपकमिंग स्कूटर होने वाली है इसमें आप लोगों को संभावित फीचर्स के तौर पर डिजिटल फीचर्स जैसे कि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल ऑडोमीटर स्पीडोमीटर टच स्क्रीन डिस्प्ले भी मिल सकती है इसके अलावा मोबाइल एप कनेक्टिविटी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के अलावा एक पावरफुल बैटरी और सस्पेंशन दिए जाने वाले हैं. एलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर और डिस्क ब्रेक के साथ आकर्षक डिजाइन होगा। भारतीय मार्केट में स्कूटर की कीमत करीब 1 लख रुपए के आसपास होने का अनुमान है.
![f850640f629eef06159bd8c1f3e55652 होंडा एक्टिवा जल्दी करने जा रहा है आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, TVS iQube को मिलेगी टक्कर Rakesh Lodha](https://www.inshortkhabar.com/wp-content/litespeed/avatar/f850640f629eef06159bd8c1f3e55652.jpg?ver=1734785610)
मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.