Exoplanet : TOI – 1232 इस ग्रह पर पानी के बादल मिलने के संकेत बताए जा रहे हैं | यह ग्रह हमारे ग्रह यानी कि पृथ्वी से करीब 90 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है बताया जा रहा है कि इस ग्रह पर पृथ्वी के जैसा ही जीवन संभव हो सकेगा इस ग्रह की खोज अभी अभी हुई है |
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस वेबसाइट Inshortkhabar.com पर | अभी-अभी एक नई खबर शाम में निकल कर आ रही है जो कि विज्ञान से जुड़ी हुई है और चौका देने वाली है आज के समय में सभी वैज्ञानिक दूसरे ग्रह पर जीवन की खोज करने में जुटे हुए हैं कि कौन से ग्रह पर जीवन संभव हो सकेगा हालांकि नासा के वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह पर कई मिशन चलाए हुए हैं
![]() |
( this is that planet . this is named TOI – 1232. this picture has been taken from the google .) |
जो कि वहां पर जीवन संभव होने की खोज कर रहे हैं पर अभी अभी एक नई खबर सामने निकल कर आ रही है अर्थात एक नए ग्रह की खोज हुई है बताया जा रहा है कि इस ग्रह पर पानी के बादल होने की संभावना है इस ग्रह पर जीवन ही हो सकेगा अर्थात भविष्य में हम उस ग्रह पर जाकर बस सकते हैं तो आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल में |
वैज्ञानिकों ने पृथ्वी की तरह एक नया ग्रह घूम लिया है यह ग्रह हमारे सोलर सिस्टम से दूर है जताया जा रहा है कि इस ग्रह पर पानी के बादल होने के संकेत भी मिले हैं हो सकता है कि भविष्य में हम इस पर जीवन जी सकें यह ग्रह पृथ्वी से करीब 90 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है |
यह ग्रह है 24 दिनों में आप सूर्य की परिक्रमा यानी कि अपने तारे की परिक्रमा पूरी कर लेता है अर्थात यह इस हिसाब से तो गर्व होना चाहिए पर इसका तापमान पृथ्वी के समान ही है इसका कारण यह है कि यह कम चमकीला और बर्फीले तारों के करीब होने के कारण ही इस का तापमान पृथ्वी के समान है |अगर हम इसके आकार की बात करें तो इसका आकार पृथ्वी से बड़ा और नेपच्यून ग्रह से छोटा है
अंतिम शब्दों में –
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने सूर्य के सम्मेलन एक नए ग्रह की खोज के बारे में चर्चा की है कि इस ग्रह पर भी पानी के होने के संकेत जताया जा रहे हैं आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी |
और इसी तरह की पोस्ट को पढ़ने के लिए हमारे इस वेबसाइट पर जरूर आइए अगर आपको यह पोस्ट सच्ची में पसंद आई हो तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा और अपने रिश्तेदारों के साथ भी आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे कि फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं |
यहां पर हम अपनी पोस्ट को सबसे पहले शेयर करते हैं जिससे कि लोगों को नहीं खोज के बारे में पता चलता रहे तो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आपसे विदा लेते हैं तो मिलते हैं अगली पोस्ट में
https://www.inshortkhabar.com/feeds/posts/default?alt=rss