Yamaha YZF R3 Price: अगर आप लोग एक फ्री में मोटरसाइकिल करने पर विचार कर रहे हैं जिसकी कीमत भी लाखों में हो. और स्टाइलिश डिजाइन के साथ उसे मोटरसाइकिल में काफी बंपर फीचर दिए गए हो तो हम आपको यामाहा बायजेडएफ आर3 मोटरसाइकिल खरीदने के बारे में यहां पर बताने वाले हैं । इस मोटरसाइकिल में आप लोगों को तीन से किसी का इंजन दिया गया है और इसे अधिकतम 177 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ चलाए जा सकता है.
अगर अभी इस मोटरसाइकिल की स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पूरे आर्टिकल को पढ़ सकते हैं साथ में अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आता है तो आप लोग इसे अपने दोस्तों में रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं। ऐसे हमारे काम को सपोर्ट मिलेगा इतना ही नहीं आपको बता दे की इसमें काफी पावरफुल इंजन के साथ-साथ दो सिलेंडर मोटर दी गई है. इतना ही नहीं लिक्विड कूलिंग सिस्टम फ्यूल इंजेक्टेड मोटरसाइकिल है।
Yamaha YZF R3 Price
बिना किसी दीदी की आपको यामाहा की इस मोटरसाइकिल की कीमत (Yamaha YZF R3 Price) के बारे में बताना चाहते हैं तो बता दे कि इसकी कीमत 5,20,879 रुपए ऑन रोड प्राइस है. कंपनी इसके अंतर्गत भारत में एक ही वेरिएंट पेश किया है ।
इसमें डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा अगर आप डिस्काउंट लेना चाहते हैं , तो नजदीकी शोरूम पर जाकर इसके संबंध में जानकारी हासिल कर सकते हैं। क्योंकि सही और सटीक जानकारी आपको शोरूम पर ही प्राप्त होगी ।
Yamaha YZF R3 Engine
यामाहा वाईजेडएफ आर3 मोटरसाइकिल की बात करें तो इसमें आपको 321 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है यह bs6 मॉडल पर काम करता है और उसमें लिक्विड कूलिंग और सिस्टम दिया गया है. यह एक स्पोर्ट्स बाइक है. इसका इंजन अधिकतम 10750 आरपीएम पर 41.4 बीएचपी की पावर और 9000 आरपीएम पर 29.5 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. जबकि 35 किलोमीटर प्रति घंटा माइलेज दिया है.
Yamaha YZF R3 Finance Plan
जैसा कि आप सबको पता है कि यामाहा की इस मोटरसाइकिल की कीमत बहुत ज्यादा है इसी वजह से हर कोई इसे पूरा पेमेंट एक साथ करके खरीदने में काफी मुश्किल हो सकती है अगर आप किस्तों में विचार कर रहे हैं तो फाइनेंस प्लान के अंतर्गत ₹50000 डाउन पेमेंट जमा करके खरीद सकते हैं.
इस हिसाब से आप लोगों को 10% ब्याज की दर से 3 साल के लिए प्रति महीने 17004 रुपए की किस्त देनी होती है. टोटल ब्याज की बात करें तो यह 1,41,265 रुपए और टोटल अमाउंट 6,12,144 रुपए का पेमेंट करना होगा।
Yamaha YZF R3 Feature
आप सबसे इंपोर्टेंट बात आती है कि यामाहा की इस मोटरसाइकिल में आपको क्या-क्या फीचर दिए जाते हैं? अतः इसमें आपको टच स्क्रीन डिस्प्ले नहीं दी गई है लेकिन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसल डिजिटल ऑडोमीटर डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल फ्यूल गेज डिजिटल टेकोमीटर स्टैंडर्ड अलार्म दो डिजिटल ट्रिप मीटर डीआरएलएस ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन शिफ्ट लाइट एलईडी हेडलाइट एलईडी ब्रेक लाइट एलइडी टैल लाइट इलेक्ट्रिक स्टार्ट मोबाइल एप कनेक्टिविटी फॉर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी इसमें मौजूद हो सकता है।
Yamaha YZF R3 Specifications
जबकि स्पेसिफिकेशन एस के रूप में एक ही पीरियड को दो कलर ऑप्शन इसमें दिए गए हैं तथा 321 सीसी का इंजन देने के साथ-साथ यह इंजन लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ एक सिलेंडर दिया गया है. इसमें एसिस्ट और स्लिपर क्लच, bs6 फेस 2 एडमिशन स्टैंडर्ड, 14 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी, 2.8 लीटर की रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी है।
पेट्रोल इंजेक्ट मोटरसाइकिल होने के साथ-साथ USD Telescopic Front Suspension, Mono Cross Rear Suspension, Dual Channel ABS Breaking सिस्टम दिया गया है. जिसमें आपको फ्रंट ब्रेक डिस्क दिए गए हैं. इसके अलावा 17 इंच के फ्रंट और रियर व्हील साइज के साथ एलॉय व्हील मौजूद है. इतना ही नहीं ट्यूबलेस टायर और 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं।
प्रकार | विवरण |
---|---|
इंजन वॉल्यूम | 321 सीसी |
इंजन टाइप | BS6 |
कूलिंग सिस्टम | लिक्विड कूल्ड |
माइलेज (किमी प्रति लीटर) | 35 |
माइलेज (माइल प्रति गैलन) | 57.3 |
पावर (बीएचपी) | 41.4 |
अधिकतम टॉर्क (न्यूटन मीटर) | 29.5 |
टॉप स्पीड (किमी/घंटा) | 177 |
कूलिंग सिस्टम | लिक्विड कूलिंग |
ब्रेकिंग सिस्टम | ABS |
डिस्क ब्रेक | हाँ |
व्हील्स | एलॉय |
रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी (लीटर) | 2.8 |
फ्यूल टैंक कैपेसिटी (लीटर) | 14 |
फीचर | डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, डिजिटल टेकोमीटर, स्टैंडर्ड अलार्म, डो डिजिटल ट्रिप मीटर, डीआरएलएस, ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन, शिफ्ट लाइट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी ब्रेक लाइट, एलईडी टैल लाइट, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, मोबाइल एप कनेक्टिविटी, फॉर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट |
कलर ऑप्शन | दो |
ब्रेकिंग सिस्टम | ABS |
स्पेसिफिकेशन | ट्यूबलेस टायर, 6 स्पीड गियर बॉक्स, एसिस्ट और स्लिपर क्लच, 17 इंच व्हील, ट्यूबलेस टायर |
मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.