
VIVO Y200i 5G Phone: टेक्नोलॉजी सेक्टर में रोजाना कोई ना कोई मोबाइल फोन लॉन्च होते ही रहते हैं, ऐसे में अभी हाल ही में वीवो कंपनी जो कि चीन की एक फोन निर्माता कंपनी है. इसमें चीन के मार्केट में अपना एक-एक लेटेस्ट मोबाइल फोन विवो वाई 200 आई को लॉन्च कर दिया है यह कम कीमत में वहां पर लॉन्च किया गया है और इसमें झकास फीचर्स से दिए गए हैं। अगर आप लोग इस मोबाइल फोन को करने पर विचार कर रहे हैं तो कुछ दिनों का इंतजार कर सकते हैं।
VIVO Y200i Launch In India
अभी वीवो के इस मोबाइल फोन को भारत में नहीं बल्कि चीन में लॉन्च किया गया है. चीन में इसे काफी किफायती दामों में लॉन्च किया गया है. लेकिन इसकी कीमत की बात करें तो चीन में इसे 8GB रैम और 256gb स्टोरेज वाले सबसे बेस वेरिएंट की कीमत CNY 1599 (भारत में लगभग 18800 रुपए), 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत चीन में CNY 1799 (भारत में लगभग 21200 रुपए) और तीसरे वेरिएंट 12 जीबी राम और 512 जीबी स्टोरेज की कीमत चीन में CNY 1999 (भारत में लगभग 23500 रुपए) है।
रैम/स्टोरेज | कीमत (CNY) |
---|---|
8GB/256GB | 1599 |
12GB/256GB | 1799 |
12GB/512GB | 1999 |
कीमत (भारतीय रुपया) |
---|
लगभग 18800 |
लगभग 21200 |
लगभग 23500 |
VIVO Y200i डिस्काउंट ऑफर
अगर आप वीवो के इस VIVO Y200i मोबाइल फोन को भारत में लॉन्च हो जाने के बाद खरीदने हैं तो इसे डिस्काउंट ऑफर के तहत करते जा सकता है बाद में कंपनी इसे भारत में बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के तहत लिस्ट कर सकती है इसके बाद आप लोग दोनों में से किसी एक या फिर दोनों ऑफर में इसे खरीद सकते हैं. भारत में इस मोबाइल फोन की लांचिंग से संबंधित अभी कोई अपडेट नहीं है। लांच होने के बाद इसे फ्लिपकार्ट अमेजॉन और कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
ऑफर | ऑफर विवरण |
---|---|
डिस्काउंट ऑफर | इसे डिस्काउंट की पेशकश के तहत खरीदा जा सकता है। |
बैंक ऑफर | इसे बैंक की पेशकश के तहत खरीदा जा सकता है, जिसमें कैशबैक या ईमआई के तहत अन्य लाभ शामिल हो सकते हैं। |
एक्सचेंज ऑफर | पुराने डिवाइस को इस मोबाइल फोन के विरुद्ध एक्सचेंज करने के लिए इसे खरीदा जा सकता है। |
VIVO Y200i की डिस्प्ले
जैसा कि हमने आपको बताया इसके अंतर्गत आप लोगों को रैम और स्टोरेज के आधार पर तीन वेरिएंट मिलने वाले हैं. इसके सबसे टॉप वैरियंट जिसमें आपको अधिकतम 512 जीबी स्टोरेज और 12gb की अधिकतम रेट मिलने वाली इसके अलावा डिस्प्ले की बात करें तो इसके अंतर्गत आपको 6.67 Inch Full HD+ AMOLED DISPLAY, Mali G68 MC4 GPU दिया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ और फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लांच किया गया है।
वेरिएंट | फीचर्स |
---|---|
टॉप वेरिएंट | 12GB रैम, 512GB स्टोरेज, 6.67 Inch Full HD+ AMOLED DISPLAY, 90Hz Refresh Rate, Mali G68 MC4 GPU, Corning Gorilla Glass Protection, Fingerprint Scanner |
मध्यम वेरिएंट | अधिकतम 8GB रैम, 256GB स्टोरेज |
बेस वेरिएंट | अधिकतम 8GB रैम, 128GB स्टोरेज |
VIVO Y200i Camera Quality
जबकि वीवो y200i 5G स्मार्टफोन में कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल (f/1.8) का दिया गया है और सेकेंडरी कैमरा 2MP (f/2.4) डेप्थ सेंसर दिया गया है. इसके अलावा फ्रंट कैमरा की बात करें तो लड़कियों के लिए सेल्फी क्लिक करने के लिए फ्रंट कैमरा वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल कर दिया गया है, हालांकि यह बहुत ज्यादा अच्छा नहीं होगा।
कैमरा | स्पेसिफिकेशन |
---|---|
प्राइमरी | 50 मेगापिक्सल (f/1.8) |
सेकेंडरी | 2 मेगापिक्सल (f/2.4) डेप्थ सेंसर |
फ्रंट | 8 मेगापिक्सल, फॉर वीडियो कॉलिंग, लड़कियों के लिए |
VIVO Y200i Feature
वीवो y200i स्मार्टफोन के फीचर (VIVO Y200i Feature ) की बात करें तो इसमें आप लोगों को टेक्निकल फीचर के रूप में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाला 6000 mAh की बैटरी दी गई है. जिसकी वजह से बहुत ही कम समय में फुल चार्जिंग किया जा सकता है. एक बार चार्ट पर इसे आप लोग 7 से 8 घंटे तक आराम से चला सकते हैं. लेकिन अगर आप हैवी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं तो बैटरी जल्दी खर्च होगी।
इसके अलावा इस फोन का कुल वजन 199 ग्राम होने के साथ-साथ कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ हॉटस्पॉट वाई-फाई जीपीएस और यूएसबी टाइप सी कोड के साथ-साथ 5G, 4G बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट स्कैनर भी शामिल है. इतना ही नहीं दूसरी एडिशन फीचर्स के तौर पर इसके सबसे टॉप वैरियंट में आप लोगों को 120Hz रिफ्रेश रेट तक दी गई है। जबकि प्रोफेसर की बात करें तो ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर कर दिया गया है.
फीचर | स्पेसिफिकेशन |
---|---|
फास्ट चार्जिंग | 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 6000 mAh बैटरी |
वजन | 199 ग्राम |
कनेक्टिविटी | ब्लूटूथ, हॉटस्पॉट, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी कनेक्टिविटी, 5G, 4G |
बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन | साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट स्कैनर |
रिफ्रेश रेट | 120Hz रिफ्रेश रेट (सबसे टॉप वैरियंट में) |
प्रोसेसर | ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर |

मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।