
Business Idea: जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि अब गर्मी का सीजन कुछ ही दिनों का बच्चा है 10- 15 दिनों के भीतर ही गर्मी खत्म होने जाएगी और इसके बाद बारिश का सीजन आ जाएगा तो ऐसे में अगर आप मौसम के हिसाब से बिजनेस तलाश कर रहे हैं.
तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बारिश के सीजन में शुरू होने वाले बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले जिसका इस्तेमाल करके आप काफी मुनाफा कमा सकते हैं और इतना ही नहीं काम से कम इन्वेस्टमेंट के साथ आप इस प्रकार के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.
Small Business Idea For Youth
एक बात तो यह है कि जिस वजह से फ्राइडे के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं यह सभी स्मॉल बिजनेस आइडिया होने वाले जिसकी वजह से इनमें इन्वेस्टमेंट बहुत ही काम लगने वाला है और कम इन्वेस्टमेंट के साथ आप काफी हद तक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
बारिश के सीजन में शुरू होने वाले बिजनेस के अंतर्गत छाता , रेनकोट, वाटरप्रूफ स्कूल बैग, रबड़ की बने हुई जूते, इत्यादि इस लिस्ट के अंतर्गत आ जाते हैं जो आप लोग भारत के सीजन में शुरू कर सकते हैं.
₹5000 में बिजनेस होगा शुरू
बारिश की सीजन में यह स्मॉल बिजनेस आप मिनिमम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं एक अनुमानित मुताबिक ₹5000 में इस प्रकार के स्मॉल बिजनेस शुरू किया जा सकते हैं. इसके लिए आपको एक छोटी दुकान की आवश्यकता होने वाली है.
इसके अलावा थोक में छाता , रेनकोट, वाटरप्रूफ स्कूल बैग, रबड़ की बने हुई जूते, किसी भी एक प्रोडक्ट को खरीद कर दुकान चला सकते हैं. इसके बाद आपको इसकी मार्केटिंग करने की आवश्यकता होने वाली है।
यहां से खरीदे कच्चा माल
अपने बिजनेस आइडिया के लिए रॉ मैटेरियल खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आप सीधे मैन्युफैक्चर के साथ संपर्क कर सकते हैं. या फिर आप खुद ही इस प्रकार के प्रोडक्ट बनाकर मार्केट में सप्लाई कर सकते हैं दोनों में से कोई भी तरीका शुरू किया जा सकता है।
अगर आप लोगों को सिलाई का शौक है तो आप लोग रेनकोट को खुद ही सिलचर मार्केट में सप्लाई कर सकते हैं या फिर डायरेक्ट सेलिंग भी कर सकते हैं. इससे आप लोग ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं.
बारिश के सीजन में बिजनेस से कमाई
अब जैसा कि आपको पता है कि अगले महीने से बारिश का सीजन शुरू हो जाने वाला है. और बारिश में कमाई के लिए बढ़िया अपॉर्चुनिटी इससे बढ़िया हो ही नहीं सकती है अगर आप यह काम नहीं करना चाहते हैं.
तो इस सीजन में नाश्ते और चाय की दुकान भी काफी ज्यादा चलती है. इनको शुरू करके आप काफी मुनाफा कमा सकते हैं. सुबह के समय में एक रिपोर्ट के अनुसार₹35000 तक महीने की कमाई कर सकते हैं. हालांकि यह आपकी प्रोडक्ट सेलिंग स्किल और कंडीशन पर भी डिपेंड करता है।
Category | Details |
---|---|
Season | Rainy Season (Starting in 10-15 days) |
Business Ideas | – Umbrella<br>- Raincoat<br>- Waterproof School Bag<br>- Rubber Shoes |
Target Audience | Youth |
Investment | Minimum ₹5000 |
Requirements | Small shop, wholesale purchase of chosen product (e.g., umbrella, raincoat) |
Raw Material Sources | Direct contact with manufacturers or self-production (for raincoats) |
Marketing | Essential for business growth |
Additional Business Options | – Breakfast and tea shop during the rainy season |
Potential Earnings | – Up to ₹35,000 per month (depends on product selling skills and conditions) |

मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।