
OPPO Find X7 और X7 Ultra: अपकमिंग मोबाइल फोन का इंतजार तो सभी को रहता है लेकिन अगर आप भी इस ब्रांड के स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं जिसमें आप लोग को 16 जीबी तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिल रही है। इसकी लॉन्चिंग डेट कंफर्म हो चुकी हालांकि अभी यह भारत में लॉन्च नहीं हो रहा है केवल चीन में ही लॉन्च किया जाएगा। बाद में इस ग्लोबल लेवल पर भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
OPPO Find X7 और X7 Ultra इस दिन होंगे लॉन्च
दरअसल ट्विटर पर जानकारी मिली है कि ओप्पो फाइंड x7 और x7 अल्ट्रा दो वेरिएंट की यह मोबाइल फोन को चीन में 8 जनवरी 2024 को रिलीज किया जाने वाला है भारत में इसके लॉन्चिंग से संबंधित अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस चर्चित फोन के अंतर्गत आप लोगों को कथित तौर पर एक से ज्यादा वेरिएंट होने की उम्मीद मिल रही है।
जिनकी पूरी बुकिंग भी आप लोग उनकी ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं जो कि शुरू हो चुकी है। हालांकि आपको बता दे की कंपनी इन दोनों मोबाइल फोन को मल्टीप्ल कलर ऑफर में लॉन्च कर सकती है। यह 8 जनवरी 2024 को स्थानीय समय अनुसार 2:30 पर कंपनी इसे लॉन्च करने वाली है। इसके बारे में आधिकारिक घोषणा भी कंपनी की तरफ से की जा चुकी है।
OPPO Find X7 और x7 अल्ट्रा मोबाइल फोन की स्टोरेज और कलर ऑप्शन
जब भी हम कोई नए स्मार्टफोन मार्केट में लेने के लिए लिए जाते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में उसकी कीमत के अलावा उसकी स्टोरेज रैम और कैमरा क्वालिटी के बारे में जानने को मन करता है तो हम आपको बता दें कि इसमें आप लोगों को कंपनी की तरफ से ओप्पो फाइंड x7 चार कंफीग्रेशन में लांच होने वाला है।
जिसमें 12gb रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ-साथ, 16GB रैम 256 जीबी स्टोरेज, 16GB रैम और 500 वाला जीबी स्टोरेज तथा 16GB रैम और एक टेराबाइट तक स्टोरेज दी जा रही है। इसमें Starry sky black, Sea and Sky, Dessert Moon Silver, Smokey Purple कलर ऑप्शन भी मिलने के अनुमान है।
अगर इसके दूसरे वेरिएंट x7 अल्ट्रा की बात करें तो यह तीन क्वालिफिकेशन में आने वाला है जो की 12gb रैम 256 जीबी स्टोरेज, 16GB रैम 256 जीबी स्टोरेज, और 16GB रैम तथा 512 जीबी स्टोरेज इसके अंतर्गत होने वाली है। इसके अलावा इसमें कलर ऑप्शन Pine Shadow Ink, Sea and Sky, Dessert Moon Silver हो सकते हैं। दोनों का डिजाइन लगभग समान ही रह सकता है आई इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करते हैं।
Official ✅
Oppo Find X7 series is launching in China on 8 January, 2024.#Oppo #OppoFindX7 #OppoFindX7Ultra pic.twitter.com/9BhtI1Dunz— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) December 28, 2023
OPPO Find X7, X7 Ultra मोबाइल फोन की फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
गैजेट 360 के मुताबिक पंच होल डिस्पले क्यूट के साथ दोनों मोबाइल फोन की डिस्प्ले कवर्ड आने वाली है। अतः फाइंड x7 में आप लोगों को ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने के लिए मिलता है जबकि एक्सेस एवं अल्ट्रा में आप लोगों को चार कमरे मिलने वाले हैं। बता दे कि दोनों का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का आने की उम्मीद है इसके अलावा ज्यादा स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी अभी फिलहाल नहीं हुई है। लांच होने के बाद इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।