Honor 90 5G स्मार्टफोन रील बनाने के लिए है बेस्ट, 200MP का कैमरा के साथ, जाने फुल फीचर और स्पेसिफिकेशन

WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Honor 90 5G स्मार्टफोन रील बनाने के लिए है बेस्ट, 200MP का कैमरा के साथ, जाने फुल फीचर और स्पेसिफिकेशन

Honor 90 5G स्मार्टफोन रील बनाने के लिए है बेस्ट, 200MP का कैमरा के साथ, जाने फुल फीचर और स्पेसिफिकेशन ! अगर आपका सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है और रील बनाने के लिए बेस्ट 5G स्मार्टफोन तलाश कर रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बताने की अमेजॉन पर अभी हाल ही में ग्रेट इंडियन फेस्टिवल चल रहा है इसके तहत आप लोग मोबाइल फोन को काफी सस्ते दामों में खरीद सकते हैं और इसके लिए बेस्ट मोबाइल फोन होनर 19 5G स्मार्टफोन (Honor 90 5G Mobile Phone) बेस्ट सिलेक्शन साबित हो सकता है|

Honor 90 5G Mobile Phone डील और ऑफर

अमेजॉन पर शुरुआत में इस होनर 19 5G मोबाइल फोन (Honor 90 5G Mobile Phone) को पहले 49999 में लिस्ट किया गया था | लेकिन अभी के समय यह मोबाइल फोन आप लोगों को 32% के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 33999 रुपए में मिल रहा है | बस इसके लिए आवश्यक है कि आपको शॉपिंग अमेजॉन से करनी है |

Honor 90 5G स्मार्टफोन रील बनाने के लिए है बेस्ट, 200MP का कैमरा के साथ, जाने फुल फीचर और स्पेसिफिकेशन

एडिशनल अकाउंट लेने के लिए आप लोगों को दूसरे ऑफर का फायदा उठाना होगा अगर आप पेमेंट एसबीआई की क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आप लोगों को यह मोबाइल फोन 29999 रुपए में पड़ सकता है | इस मोबाइल फोन को आप लोग EMI पर भी खरीद सकते हैं | इसके अलावा आप लोगों को फ्री डिलीवरी के साथ बैंक ऑफर का उपयोग करने पर 3250 रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है |

Honor 90 5G Mobile Phone फीचर और स्पेसिफिकेशन

अगर Honor 90 5G Mobile Phone के फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें आप लोगों को 2664 * 1200 पिक्सल ग्रेजुएशन के साथ 6.7 इंच का क्वॉड कर्व्ड फ्लोटिंग अमोलेड डिस्पले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है | इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है की डिस्प्ले कर्व्ड आती है जो की बहुत ही का मोबाइल में देखने के लिए मिलती है |

इसी के साथ इस डिस्प्ले में आप कुछ 1600 Nits पिक HDR ब्राइटनेस भी दी जाती है| प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आप लोगों को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 एक्सीलरेट एडिशन 5G 4mm के साथ आता है| जो आपको काफी अच्छी परफॉर्मेंस के साथ-साथ फास्ट वूटिंग को भी सपोर्ट करता है | इसमें आप लोगों को ऑपरेटिंग सिस्टम MagicOS 7.1 Based On Android 13 मिलने वाला है | इसके Honor 90 5G स्मार्टफोन के अंतर्गत आप लोगों को किसी भी ऑब्जेक्ट का टेंपरेचर कैलकुलेट करने के लिए फीचर दिया गया है|

अगर आप सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है तो आपके लिए इसमें प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल का अल्ट्रा क्लियर रियर कैमरा दिया गया है | अमेजॉन पर लिस्ट की गई जानकारी के अनुसार ऐसे मास्टर ऑफ फोटोग्राफी कहा जाता है | इसी के साथ अन्य कैमरा 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा व्हाइट तथा माइक्रो कैमरा दो मेगापिक्सल का आता है | फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें आप लोगों को 50 मेगापिक्सल का आगे का कैमरा मिलने वाला है क्योंकि काफी अच्छी फोटो वीडियो क्लिक कर सकता है |