
पूरे मध्य प्रदेश के मौसम समाचार की बात करें तो विभाग के मुताबिक मंगलवार को कई सारे जिलों में तेज गर्मी और लू चलने का अनुमान लगाया गया था ऐसे में ग्वालियर संभल संभाग के जिलों में तेज रफ्तार से हवा चलने के साथ-साथ कुछ शहरों में आने वाले 22 तारीख को बादल छाए रहने के साथ आंशिक रूप से बारिश भी हो सकती है इतना ही नहीं मौसम का मिजाज लगातार बदलते ही जा रहा है कई सारे इलाकों में बारिश का कर देखने के लिए मिल चुका है.
एमपी का मौसम समाचार
जानकारी बताओ अगर आप भी मध्य प्रदेश के मौसम समाचार की बात करें तो 15 से 20 जून के आसपास मध्य प्रदेश में एक बार फिर से भीषण गर्मी और हीट वेव का प्रभाव लोगों को जला पड़ सकता है और आने वाले दिनों में बारिश होने का भी अनुमान लगाया फिलहाल आज की बात करें तो आज 22 तारीख है और इस हिसाब से 22 तारीख को कई सारे शहरों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने वाले हैं ।
एमपी में रात के समय भी बदल छटने का नाम नहीं ले रहे हैं. 22% आद्रता के साथ अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के ऊपर और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने का अनुमान है. आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने का बिल्कुल भी अनुमान नहीं लग रहा है। कभी-कभी मौसम साफ रहेगा तो अचानक मौसम बिगड़ सकता है. मध्य प्रदेश के मौसम में ऐसा परिवर्तन इसलिए हो रहा है क्योंकि मौसम प्रणाली है लगातार सक्रिय हो रही है.
मध्य प्रदेश के 10 दिनों का मौसम
weather.com के हिसाब से आगर मध्य प्रदेश में आने वाले 10 दिनों के मौसम समाचार की बात करें तो 22 तारीख 23 तारीख को बादल छाए रहने वाले. जबकि 2425 को धूप निकलने वाली है इसके अलावा 26,27, 28 को फिर से बादल छाए रहेंगे. इतना ही नहीं उनकी छोटी इसको धूप निकलने वाली है फिर 31 मई और एक तथा 2 जून को बादल छाए रहने वाले इस दौरान यह मौसम ऐसा ही चलने वाला है.
आने वाले दिनों के भीतर मध्य प्रदेश में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच सकता है और न्यूनतम तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है. इस दौरान छोटे बच्चों को धूप में घरों से बाहर न निकले और बुजुर्गों को थोड़ा सतर्क के रहने की आवश्यकता है. मौसम प्रणाली की सक्रिय होने की वजह से आने वाले कुछ दिनों में मौसम कभी भी बदल सकता है. तेज हवा भी चलने वाली है.
तारीख | मौसम |
---|---|
गुरु 23 | आंशिक रूप से बादल छाये हुए, 42°/29°, 1%, दपू 16 किमी/घं |
शुक्र 24 | अधिकतर धूप, 42°/29°, 6%, पूदपू 17 किमी/घं |
शनि 25 | अधिकतर धूप, 43°/29°, 2%, उपू 21 किमी/घं |
रवि 26 | आंशिक रूप से बादल छाये हुए, 44°/29°, 2%, उप 22 किमी/घं |
सोम 27 | आंशिक रूप से बादल छाये हुए, 44°/29°, 0%, पउप 27 किमी/घं |
मंगल 28 | आंशिक रूप से बादल छाये हुए, 42°/28°, 0%, प 30 किमी/घं |
बुध 29 | आंशिक रूप से बादल छाये हुए, 41°/27°, 0%, पदप 27 किमी/घं |
गुरु 30 | आंशिक रूप से बादल छाये हुए, 41°/27°, 0%, दप 23 किमी/घं |
शुक्र 31 | अधिकतर धूप, 40°/28°, 10%, दप 20 किमी/घं |
शनि 01 | आंशिक रूप से बादल छाये हुए, 40°/28°, 24%, दप 18 किमी/घं |
रवि 02 | आंशिक रूप से बादल छाये हुए, 39°/28°, 14%, दप 19 किमी/घं |
सोम 03 | आंशिक रूप से बादल छाये हुए, 39°/28°, 14%, पदप 19 किमी/घं |
मंगल 04 | अधिकतर धूप, 39°/27°, 6%, पदप 20 किमी/घं |
बुध 05 | अधिकतर धूप, 39°/27°, 14%, दप 20 किमी/घं |
इन एमपी के शहरों में हो सकती है बारिश
मौसम पुरानी सक्रिय होने की वजह से बुधवार को कई सारे शहरों में लू चलने के साथ बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. इस लिस्ट में भोपाल नर्मदा फ्रॉम जबलपुर संभाग के सारे जिले ग्वालियर संभाग के जिले शामिल है इसमें गुना ग्वालियर शिवपुरी तथा आसपास के कई शहर आते हैं 25 तारीख से 9 तक पास शुरू हो रहे हैं ।
तो इस दौरान गर्मी का असर भी बहुत ही अधिक देखने के लिए मिलेगा. 21 22 23 तारीख को लू का प्रभाव लोगों को परेशान कर सकता है. विपरीत किसके सतना जबलपुर नरसिंहपुर से बनी अनूपपुर उमरिया डिंडोरी बालाघाट सागर बैतूल सिमरी सिटी मंदसौर नीमच छतरपुर कटनी पन्ना इत्यादि कई सारे शहरों में बारिश और तेज हवा चलने का भी संभावना है.

मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।