ये है पहला AI Based Search Engine, जाने कैसे करता है काम?

AI Based Search Engine
AI Based Search Engine
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

AI Based Search Engine: पूरी दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा एक क्रांति ला दी गई है। ‌ इसमें सबसे ज्यादा मुख्य रोल OpenAI के द्वारा लांच किए जाने वाले ChatGPT टूल ने निभाया है. जिसके पास सभी लोगों ने धीरे-धीरे करके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी को हर सेक्टर में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है और फिर बड़ी-बड़ी कंपनियों ने अपने-अपने AI Tool लॉन्च कर दी है जिसमें गूगल भी शामिल है.

लेकिन आज किस आर्टिकल में हम आप लोगों को एक ऐसी वेबसाइट के बारे में या फिर मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं. जो की AI Powered सर्च इंजन है. और इसका इस्तेमाल बिना किसी झंझट के और बिल्कुल फ्री में किया जा सकता है अब यह कौन सा प्लेटफार्म है और उसकी वेबसाइट का क्या नाम है इन सभी के बारे में आपको आगे बताया गया है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं और आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

AI Based Search Engine

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लगातार क्रांति लेकर आ रही है हर सेक्टर में आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। चाहे वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग, ऑफिस वर्क से संबंधित या प्रेजेंटेशन से संबंधित कोई काम हो सेक्टर में इसका इस्तेमाल किया सकता है.

यहां तक की लोगों ने अपने मकान के कमरे की इंटीरियर डिजाइन के लिए भी एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल लांच कर दिया है। ‌ इसके बाद कुछ ही समय पहले एक व्यक्ति के द्वारा AI Based Search Engine लॉन्च कर दिया गया है। जिसका नाम GptGo है।‌ इसको उपयोग करने के लिए आपको गूगल पर जाकर उनकी वेबसाइट पर जाना है. इसके बाद बिल्कुल फ्री में ऑफिस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

GPTGO.AI ऐसे करें उपयोग?

GPTGO.AI, जो की एक AI Based Search Engine है. इस कंपनी ने ChatGPT के साथ इंटीग्रेटेड करके बनाया है. इसमें आप लोगों को ChatGPT 4 की API का उपयोग किया गया यानी कि अब आप लोग प्रीमियम फीचर का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं इस वेबसाइट की मदद से इसका उपयोग करने के लिए आप उनकी वेबसाइट पर जाकर सर्च बुक में अपनी पसंद का हिसाब से कोई भी टेक्स्ट या प्रश्न टाइप कर सकते हैं .

और एंटर बटन पर क्लिक करते ही आप लोगों को जो ChatGPT प्रीमियम के द्वारा उत्तर दिए जाते हैं। ‌ इसके दावे के मुताबिक यह एक बिल्कुल फ्री AI Based Search Engine है।‌ जो की 100% तक आपको सही उत्तर देता है जो ChatGPT के द्वारा‌ जनरेट किए जाते हैं। ‌ बहुत ही फास्ट और बिना किसी लिमिट के आप लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

GPTGO.AI की विशेषताएं

GPTGO.AI में ChatGPT Premium API को इंटीग्रेटेड किया गया है जिसकी वजह से आप लोग आप प्रीमियम फीचर का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में इस वेबसाइट की मदद से उठा सकते हैं. इसके अलावा आप लोगों को ChatGPT पर अपना अकाउंट बनाने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है बिना किसी ChatGPT अकाउंट की इसके प्रीमियम फीचर को इस्तेमाल किया सकता है ।

लेकिन इस पर आपको अपनी अकाउंट बनाने की आवश्यकता भी नहीं है. कंपनी ने अपने मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च कर दिया है और यह सभी प्रकार की डिवाइस में वर्क करता है. इनकी मोबाइल एप्लीकेशन का नाम UniChat है। जो कि आप प्ले स्टोर या प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इसमें डिफॉल्ट सर्च इंजन को GPTGO.AI सिलेक्ट करके प्रीमियम फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म भी गूगल की तरह बिल्कुल फ्री है। ‌