Sachin Tendulkar Birthday News : ‘क्रिकेट के भगवान‘ दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल को सन 1973 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था | और आज ही के दिन उनका जन्मदिन है | उनके जन्मदिवस हम आपको सचिन तेंदुलकर के जीवन के बारे में बताने वाले है |
![]() |
( Image Source : Google ) |
Biography of Sachin Tendulkar (सचिन तेंदुलकर का जीवन परिचय )
‘क्रिकेट के भगवान‘ के रूप में मशहूर और लोगों के बीच में लोकप्रिय सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल सन 1973 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था | सचिन तेंदुलकर को बचपन से ही क्रिकेट में बहुत रुचि थी | वो पढ़ाई – लिखाई में ज्यादा अच्छे नहीं थे |
सचिन तेंदुलकर मध्यम परिवार से संबंधित थे | पर वो कहते है न की जिसमे कुछ करने की चाहत होती है उनको अपने लक्ष्य पाने से कोई नहीं रोक सकता है | और जब हम कुछ करने की ठान लेते है तो किस्मत भी हमारा साथ देती है | ऐसी ही सोच के साथ सचिन तेंदुलकर ने अपने लक्ष्य को पाने की ठानी और अंत में पा भी लिया |
सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट लाइफ में उनके भाई अजीत तेंदुलकर और इनके पिता रमेश तेंदुलकर ने इनका काफी सहायता की | दोनों ने मिलकर सचिन तेंदुलकर की 12 साल की उम्र में उनके क्रिकेट के प्रति रुझान देख कर सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट के प्रशिक्षण दाखिला भी करवाया |
सचिन का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 16 साल की उम्र में पाकिस्तान के साथ था, तब उन्होंने अपना दमदार प्रदर्शन दिया और इस मैच में उनकी नाक पर चोट लग गई और भारी खून बहने लगा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अच्छा प्रदर्शन किया और पाकिस्तानी खिलाड़ी टीम। छक्कों से छुटकारा मिला।
सचिन तेंदुलकर का जीवन परिचय एक नजर में
नाम : सचिन तेंदुलकर
अन्य नाम : क्रिकेट के भगवान ,लिटिल मास्टर , मास्टर ब्लास्टर
पिता का नाम : रमेश तेंदुलकर
माता का नाम : रजनी तेंदुलकर
भाई : अजीत तेंदुलकर ,नितिन तेंदुलकर
वहन : सविता तेंदुलकर
जन्म : 24 अप्रैल सन 1973
आयु (2018 ) : 49 वर्ष
घर : मुंबई , महाराष्ट्र
स्कूल : इंडियन एजुकेशन सोसायटी , न्यू इंग्लिश स्कूल बांद्रा (पूर्व) , मुंबई शारदाश्रम विद्यामंदिर स्कूल दादर , मुंबई
कॉलेज : खालसा कॉलेज मुंबई
धर्म : हिन्दू
अंतिम शब्दों में
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर उनकी बायोग्राफी यानि की sachin tendulkar biography in Hindi . मुझे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी | अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इससे अपने दोस्तों के शेयर करे |