
नई दिल्ली । आज के समय कर्ज मुक्ति की समस्या एक भोजपुरी समस्या बन चुकी है अगर आप भी कर्ज से मुक्ति (Karj Se Mukti Pane Ke Mantra) पाना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक ऐसे मंत्र बताना चाहते हैं जो हनुमान जी के लिए बनाए गए हैं दरअसल आप लोगों का खराबी मंत्र का जाप करते हैं तो आप लोगों पर से मुक्ति मिल जाती है और ज्योतिष शास्त्र में इन मंत्र का बहुत ही अधिक महत्व बताया जाता है. अगर आपकी कुंडली में अशुभ ग्रह का प्रभाव बना हुआ है तो इन मंत्र का जाप करके कर्ज मुक्ति की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
Karj Se Mukti Pane Ke Mantra
अगर आप आपने किसी से कर्ज ले रखा है और आप उसे कर्ज को चुका नहीं पा रहे हैं या कर्जदार आपको ज्यादा परेशान कर रहा है तो ऐसी स्थिति में कर्ज से मुक्ति पाने के लिए आप लोगों को ईश्वर का सहारा लेना चाहिए आज हम हनुमान जी की कुछ ऐसे मित्रों के बारे में आपको बताने वाले हैं जिसे सिद्ध किया जा चुका है अगर आप इन मंत्र का जाप करते हैं तो आप लोगों का कर्ज मुक्ति निश्चित तौर पर ही मिल जाती है. क्योंकि जो मंत्र हम आपको बताने जा रहे हैं दर्शनीय संकट मोचन के ही मंत्र हैं इनका नाम ही संकट मोचन है और आपके सभी संकट हर लेंगे.
यह रहे हनुमान जी के कर्ज मुक्ति मंत्र
किसी भी मंत्र का जाप करते वक्त आप लोगों को साफ सुथरा कपड़े पहनकर हनुमान जी के मंदिर में या फिर उनकी तस्वीर सामने रखकर ही इस प्रकार के मंत्र जाप करना चाहिए. ध्यान रहे कि आपका मन में किसी प्रकार की गांधी विचार नहीं आने चाहिए और आपकी नीयत साफ हो तभी यह मंत्र काम करेंगे. रोजाना भगवान की पूजा करते वक्त इन मेट्रो का जाप कर सकते हैं इससे आप लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार जाती है।
1. ॐ मंगलमूर्तये नमः
2. ऊँ हिरण्यवर्णा हरिणीं सुवर्णरतस्त्रजाम् ।
चन्द्रां हिरण्मयीं लक्ष्मीं जातवेदो मम आ वह ।।
3. ऊँ कां सोस्मितां हिरण्यप्राकारमार्द्रां ज्वलतीं तृप्तां तर्पयंतीम् ।
पदे स्थितां पद्वर्णां तामिहोपह्रये श्रियम् ।।
5. ऊँ आदित्यवर्णे तपसोधिजातो वनस्पतिस्तव वृक्षोSथ विल्व: ।
तस्य फलानि तपसा नुदन्तु या अन्तरा याश्य ब्राह्मा अलक्ष्मी:।।
क्या सच में कर्ज मुक्ति के मंत्र काम करते हैं?
अगर ज्योतिष शास्त्र की मानी जाए तो हर प्रकार का मंत्र सनातन धर्म में काम करता है. बस इसके लिए आवश्यक कंडीशन होती है जो आप लोगों को पूरी करनी होती है उदाहरण के लिए उस मंत्र को सिद्ध करना होता है. अगर आप काफी लंबे समय से इसकी प्रैक्टिस कर रहे हैं तो यह मंत्र आपसे सिद्ध हो जाता है लेकिन सही दिशा में सिद्ध करना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।
किसी भी प्रकार के मंत्र सिद्धि के लिए आवश्यक नियम और कानून के बारे में जानने के लिए आप किसी विशेषज्ञ की सलाह ले सकते हैं। अगर बात हनुमान जी के कर्ज मुक्ति मंत्र (Karj Se Mukti Pane Ke Mantra) यह कई सारी स्थितियों पर निर्भर करता है जरूरी नहीं कि यह मंत्र आपके लिए कम करें. क्योंकि अगर आपने पिछले जन्म में, इसी जन्म में कोई गलत कार्य किया है और आप फिर भी इन मंत्रों का उच्चारण करके कर्ज मुक्ति पाना चाहते हैं, तो यह नामुमकिन सा लगता है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया कराई गई समस्या जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की गई है. लोकप्रिय न्यूज़ की वेबसाइट की जानकारी ली गई है. आता है इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि यह मंत्र या उपाय आपके लिए सही काम करेंगे। किसी भी उपाय को करने से पहले विशेषज्ञ की सलाह अवश्य ले।

इन्शोर्टखबर एक डिजिटल न्यूज़ वेबसाइट है. जिस पर आपको अपने फील्ड के एक्सपर्ट के द्वारा आसान शब्दों खबरें पढ़ने को मिलती है. इस पर विभिन्न विषय पर खबर पढ़ सकते है.