
नई दिल्ली । बसंत पंचमी का त्योहार बस कुछ ही दिन में आने वाला है. ऐसे में अगर आप बसंत पंचमी के त्योहार पर कोई शुभ काम करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा हो सकता है क्योंकि बसंत पंचमी के दिन बहुत अच्छा शुभ मुहूर्त रहता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दोष रहित श्रेष्ठ योग बसंत पंचमी का दिन माना जाता है। अगर किसी दंपति को शादी करने में कोई रुकावट आ रही है या उसे शुभ मुहूर्त नहीं मिल रहा है तो ऐसी स्थिति में बसंत पंचमी के दिन विवाह किया जा सकता है।
कब है बसंत पंचमी 2024 ?
2024 में बसंत पंचमी इस साल 14 फरवरी को मनाई जा रही है. शास्त्रों के अनुसार बसंत पंचमी का त्यौहार माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. ऐसा ही माना जाता है कि इस दिन माता सरस्वती का जन्म हुआ था इसी वजह से माता सरस्वती की पूजा इस दिन बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है। बसंत पंचमी के दिन ही पूरे संसार में संगीत की विद्या और ज्ञान का प्रसार हुआ था। इस साल 14 फरवरी को बसंत पंचमी का त्यौहार सभी के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।
शादी के लिए अबूझ मुहूर्त
अगर आप बसंत पंचमी के दिन शादी करना चाहते हैं तो हिंदू धर्म के रीति रिवाज के अनुसार बसंत पंचमी का दिन बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है. इस दिन ऐसा मानता है की माता सरस्वती की पूजा किया थी साथ में ही काम देव की पूजा का भी विधान है. यह दिन शादी करने के लिए अत्यंत शुभ रहता है। लाखों जोड़े इस दिन अपनी शादी के बंधन में बंध जाते हैं। इस दिन अबूझ मुहूर्त रहता है ।अर्थात जिन लोगों की शादी करने में कोई वाधा आ रही है, ऐसे लोगों के लिए बसंत पंचमी का दिन शुभ रहता है।
यह बिना किसी औरत की शादी कर सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बसंत पंचमी का पूरा दिन दोष रहित होता है. इस दिन शादी के लिए श्रेष्ठ योग है। इसका कनेक्शन भगवान शिव से भी होता है। कहां जाता है कि भगवान शिव और माता पार्वती का तिलक उत्सव आज के दिन हुआ था। उनके विवाह की राशि में भी आज के दिन से ही शुरू हो जाती है। इसी वजह से बिना किसी जगह कोई भी दंपति इस दिन शादी कर सकता है।
ऐसे लोग कर सकते हैं बसंत पंचमी के दिन शादी
अगर आपकी शादी में लगातार दिक्कत आ रही है, दोनों पक्ष राजी है लेकिन गुण नहीं मिल पा रहे हैं, या फिर शुभ मुहूर्त नहीं निकल रहा है तो ऐसी स्थिति में सभी दंपत्ति बिना कुछ सोचे समझे आज के दिन पंडित जी की सलाह पर शादी कर सकते हैं।
इसके अलावा जो दंपति तुरंत शादी करने के लिए इच्छुक है ऐसे लोगों के लिए भी बसंत पंचमी का दिन बहुत शुभ माना जाता है इस दिन माता सरस्वती के साथ-साथ कामदेव की पूजा आपका भी महत्व है। शादी के अलावा इस दिन कई सारे नए कार्य किया जा सकता है जैसे कि मुंडन, किसी नए काम की शुरुआत, गृह प्रवेश और नई नौकरी की शुरुआत उद्घाटन इत्यादि।

इन्शोर्टखबर एक डिजिटल न्यूज़ वेबसाइट है. जिस पर आपको अपने फील्ड के एक्सपर्ट के द्वारा आसान शब्दों खबरें पढ़ने को मिलती है. इस पर विभिन्न विषय पर खबर पढ़ सकते है.