Mexico Dinosaur News Hindi – सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है | जिसके मुताबिक मेक्सिको के एक जंगल में डायनासोर दिखे है | आपको बता दे की यह डायनासोर आकार में बहुत ही छोटे है | इस तस्वीर में आपको 3 ही छोटे – छोटे डायनासोर दिखाई दे रहे होंगे | क्या सच में यह डायनासोर है, आइए जानते है |
क्या वायरल डायनासोर न्यूज
आजकल मैक्सिको देश के एक जंगल में न्यूज वायरल हो रही है | जिसमे कुछ लोगों के द्वारा दावा किया जा रहा है , की यह डायनासोर है | इन डायनासोर का आकार बहुत ही छोटा बताया जा रहा है | लेकिन क्या यह वायरल न्यूज में दिखाया जा रहा डायनासोर सच है ? न नहीं !
क्योंकि हम सभी लोग जानते है की डायनासोर आज से करोड़ों साल पहले डायनासोर का अंत हो चुका है | करोड़ों साल पहले डायनासोर एस्टेरॉयड अर्थात् उल्का पिंड की टक्कर वजह से पृथ्वी से नष्ट हो गए |
डायनोसायर की वायरल न्यूज का सच
लेकिन यह न्यूज में जो डायनासोर दिखाई जा रहे है वो दरअसल डायनासोर नही है | वह मैक्सिको के जंगल में पाया जाने वाला एक प्रकार का जानवर है , जो की नेवले जैसे बताए जा रहे है |
अर्थात नेवले की प्रजाति के है | इनकी खास बात यह है की ये जानवर उल्टे चलने में माहिर होते है | इनकी लंबाई 13-17 इंच की होती है | यह जानवर दक्षिण अमेरिका , मध्य अमेरिका, मैक्सिको दक्षिण -पश्चिम अमेरिका में पाए जाते है | इनका नाम कोयटिस या कोइटीमुंडीस है |