
LED Bag Business Ideas: अगर आप एक बिजनेस आइडिया की क्लास कर रहे थे इस आर्टिकल में हम आपके लिए एक ऐसा ही गजब कब बिजनेस लेकर आए हैं जो की ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से संबंधित है अगर आपको सच में बिजनेस करना है यूनिक प्रोडक्ट का बिजनेस करना है तो यह आपके लिए काफी अच्छा प्रोडक्ट हो सकता है। क्योंकि इसकी डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़ती जा रही है लोग इसे खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
LED Bag Business Ideas
इस आर्टिकल में हम एलईडी बैग के बारे में बात कर रहे हैं. आप लोगों ने सोशल मीडिया पर कई सारी वीडियो देखी होगी जिसमें आप लोगों को इस प्रकार के LED Bag दिखाए जाते हैं. कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस का इस्तेमाल करते हैं या फिर जो लोग राईडिंग का शौक रखते हैं. वह इस बैक का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप इसका व्यवसाय करते हैं तो आपको काफी अच्छा मुनाफा हो सकता है क्योंकि भारत में बहुत कम लोगों को इसके बारे में पता है। इसी वजह से इसकी डिमांड भी बहुत ज्यादा है।
एलईडी बैग का बिजनेस कैसे शुरू करें?
अगर आप लोगों ने LED Bag के Business को शुरू करने की प्लानिंग कर ली है तो हम आपको बता दे कि इसे शुरू करने के लिए आप लोगों को बहुत ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है नहीं आप लोगों को इस बैग को मैन्युफैक्चर करने की जरूरत है. बल्कि आप लोग चीन की वेबसाइट alibaba.com से एलईडी बैक सर्च करके वहां से बहुत सारे प्रोडक्ट मंगवा लेंगे। एक बैग की कीमत करीब $50 के आसपास है ।
इस प्रकार जब आप बहुत सारे बाग मंगवाएंगे तो उसके हिसाब से आपकी कीमत बढ़ जाएगी। अब आपको एक खाली कमरे में सभी प्रोडक्ट को रखकर एक डेवलपर को हायर करना है जो आपकी ई-कॉमर्स वेबसाइट रेडी करके दे देगा। अब आपको अपने सभी प्रोडक्ट को रिब्रांड करके वहां पर लिस्ट करना होगा। लिस्ट करते वक्त उसकी कीमत इस प्रकार तय करना है जितनी में अपने प्रोडक्ट खरीद है और इतना खर्चा आपको हुआ है उसमें अपना प्रॉफिट जरूर ऐड कर दें। इसके बाद आप लोग अपनी वेबसाइट की और अपने बिजनेस की मार्केटिंग करना शुरू कर दें ।
एलईडी बैग के लिए कस्टमर कैसे लाएं?
यह आपके लिए सबसे चैलेंजिंग टास्क होने वाला है। लेकिन हम आपको एक तरीका बता रहे हैं कि आप लोग सोशल मीडिया का ही उपयोग करके इस प्रकार के एलईडी बैग को बेच सकते हैं. इंस्टाग्राम फेसबुक से लेकर ट्विटर पर भी लोग इसकी काफी ज्यादा बात कर रहे हैं आप लोगों को ऐसी जगह जाकर इसका प्रमोशन करना है और लिंक देकर उनको खरीदने के लिए प्रेरित करना होगा. इसके अलावा आप गूगल व्हाट्सएप फेसबुक एड्स का इस्तेमाल करके भी कस्टमर बना सकते हैं। इसमें चार से ₹5000 लगाकर आप लोग आराम से 50 से ₹60000 निकाल सकते हैं। इस प्रकार महीने की आराम से कमाई आपकी 1 – 1.5 लाख रुपए हो सकती है।
Link- https://www.alibaba.com/product-detail/School-LED-Backpack-luminous-backpacks-Portable_1600948651324.html?spm=a2700.galleryofferlist.normal_offer.d_image.70cc4c69DA6caO

मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।