JetsetGo Kanika Tekriwal Success Story: अगर आप एक बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ऐसे में आप लोगों को दूसरे लोगों की सक्सेस स्टोरी से कुछ सीखना चाहिए और उनका पढ़ना भी चाहिए इसी वजह से हम आपके लिए एक ऐसी लड़की की सफलता की कहानी लेकर आए हैं जिन्होंने कैंसर की बीमारी से लड़ते-लड़ते एक बिजनेस आइडिया पर काम करना शुरू कर दिया था और आज के समय में करोड़ों रुपए की ही मालकिन नहीं बल्कि 10 प्राइवेट जेट की मालकिन है। 10 प्राइवेट जेट जिस व्यक्ति के पास है, तो वह महिला कितनी अमीर होगी इसका अंदाजा आप लोग लगा ही सकते हैं।
20 साल की उम्र में हो गया कैंसर
इस आर्टिकल में हम आप लोगों को एक ऐसी लड़की की सफलता की कहानी बताने वाले हैं. अन्य 20 साल की उम्र में कैंसर का पता चल गया कि उन्हें कैंसर की बीमारी है इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने इसके बावजूद हिम्मत नहीं हारी। न केवल कैंसर को मात दी बल्कि आज के समय में उन्हें इस दौरान एक बिजनेस आइडिया मिल गया उसे बिजनेस आइडिया को करके उन्होंने काफी अच्छा मुनाफा कमा लिया है ।
और आज के समय में भी वह कई सारे लोगों की मदद कर रही है जी हां इस आर्टिकल में JetsetGo को कंपनी के मालकिन कनिका टेकरीवाल की सफलता की कहानी के बारे में बताने वाले हैं। जो आज के समय में अपनी खुद की एक प्राइवेट कंपनी JetsetGo से चला रही है और उनकी कंपनी में 10 प्राइवेट जेट है। वर्तमान में इनकी आयु 33 साल की हो चुकी है।
कौन है कनिका टेकरीवाल?
कनिका टेकरीवाल एक बिजनेस वूमेन है जो वर्तमान में JetsetGo कंपनी को चल रही है. इनके जन्म की बात करें तो यह 7 जून 1990 को मारवाड़ी फैमिली में जन्मी हुई है। क्योंकि यह मारवाड़ी फैमिली से है, तो ऐसा कहा जाता है कि मारवाड़ी फैमिली वाले लोगों को बिजनेस सीखने की आवश्यकता नहीं होती है ।
उनके खून में ही बिजनेस होता है, मारवाड़ी लोग अधिकतर गुजरात में पाए जाते हैं. इसी वजह से कनिका टेकरीवाल कैंसर की बीमारी से पीड़ित होने के बावजूद भी उन्होंने कैंसर को मारते दे दिया और बाद में साल 2012 में करीब अपना गेम चेंजिंग स्टार्टअप JetsetGo को लांच कर दिया है आज के समय में यह काफी बड़ी कंपनी बन चुकी है।
400 करोड़ से अधिक की है संपत्ति
एक रिपोर्ट के अनुसार जेट सेट गो कंपनी की मालकिन कनिका टेकरीवाल की 400 से अधिक करोड़ की संपत्ति है एक रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी वर्तमान में 420 करोड़ की संपत्ति है जो कि देश के सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में अब यह शामिल हो चुकी है. आज तक की रिपोर्ट के अनुसार एक लाख से अधिक लोगों को यह अपने प्राइवेट जेट में सफर करा चुकी है.
इनका स्टार्टअप जो साल 2012 में लॉन्च किया गया था यह लोगों को हेलीकॉप्टर और विमान को पट्टे पर उपलब्ध कराता है अर्थात किराए पर देता है। इस बिजनेस का आईडिया (Business Idea) उन्हें कैंसर की बीमारी से लड़ने के दौरान आया था. एक रिपोर्ट के आधार पर एक लाख से अधिक यात्रियों के लिए 6000 उड़ानों को संचालित कर चुके हैं। वर्तमान में उनके पास 10 प्राइवेट जेट है यह भारत की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में आती है।
मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।