Coffee Vending Machine खरीद कर बिना किसी सहायता के शुरू करें अपना खुद का स्मॉल व्यवसाय

Coffee Vending Machine Business
Coffee Vending Machine Business
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

नई दिल्ली ।‌ अगर आपके बिजनेस आइडिया की तलाश कर रहे हैं तो बता दे की काफी बेंडिंग मशीन ( Coffee Vending Machine) के बारे में बताने जा रहे हैं जो की एक प्रकार यूनीक आइडिया आपके लिए हो सकता है क्योंकि भारत में बहुत कम लोग ही इस प्रकार की बिजनेस को कर रहे हैं हालांकि यह कॉफी के स्मॉल बिजनेस में ही कुछ नया यूनिक क्रांति ला सकता है। ‌ इसलिए आप लोगों को इस प्रकार का बिजनेस रखना चाहिए। आईए जानते कि क्या होती है या मशीन?

Coffee Vending Machine क्या होती है?

वेंडिंग मशीन एक प्रकार की ऑटोमेटिक शौचालित रूप से काम करती है जिसमें ऐसी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है कि अगर कोई इसमें सिक्का डालता है तो ऑटोमेटिक उसको प्रोडक्ट मिल जाता है कुछ इसी प्रकार की तकनीक का उपयोग करके कॉफी वेंडिंग मशीन को बनाया जाता है और इसमें अगर कोई पैसे डालते हैं तो उसके हिसाब से काफी भी मिल जाती है. वैसे इस प्रकार की मशीन का उपयोग विदेश से लेकर भारत में ऑफिस सेक्टर में किया जाता है।

लेकिन क्या आपको पता है कि आप लोग चाय और कॉफी के बिजनेस में एक नई क्रांति ला सकते हैं। इसमें आपको कॉफी वेंडिंग मशीन (Coffee Vending Machine) का इस्तेमाल करके एक नया यूनिक इसमें क्रिएट कर सकते हैं. आप लोगों को अपनी एक स्मॉल दुकान खोलनी है। और इसमें इस मशीन का प्रयोग करके अपने बिजनेस को अब गुरु कर सकते हैं आईए जानते हैं कि आप लोग इस मशीन का उपयोग करके कैसे अपना बिजनेस सेटअप करेंगे?

Coffee Vending Machine Business

सबसे पहले आप लोगों गूगल पर कॉफी वेंडिंग मशीन (Coffee Vending Machine Business) के बारे में रिसर्च करना होगा. कि आप लोगों को कौन सी और कितने बजट की मशीन खरीदना है अमेजॉन पर आप लोगों को 15000 रुपए से लेकर महंगी महंगी मशीन भी मिल जाती है. इस प्रकार की आप लोगों को दो से तीन मशीन खरीद कर अलग-अलग छोटी-छोटी इंस्टॉल बनाकर जहां पर सब ज्यादा भीड़ होती है.

वह इस मशीन को रखकर और किसी एक व्यक्ति को मैनेजर के तौर पर रख सकते हैं जो केवल उस वेंडिंग मशीन की देखभाल करेगा इसके अलावा और उसे कुछ नहीं करना अगर किसी व्यक्ति को इसमें काफी पीना है तो वह व्यक्ति इसमें खुद ही कॉइन या पैसे डालेगा और आप लोग ऑनलाइन पेमेंट का सिस्टम रख सकते हैं. तो इससे उसे व्यक्ति को पीने के लिए Coffee मिल जाती है। ‌ इसी प्रकार का सेटअप आप लोग चाय के लिए भी कर सकते हैं शहर के अलग-अलग जगह पर आप चार से पांच मशीन लगाकर काफी अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं।

मार्केटिंग का भी रखें ध्यान

इस प्रकार के बिजनेस को शुरू करने से पहले आप लोगों को मार्केटिंग बहुत ज्यादा करनी होती है ।‌ क्योंकि लोगों को इसके बारे में बहुत ही का म पता होता है. इसीलिए लोगों को आपको सबसे पहले सीखना होता है और इसके लिए बारे में जागरूक करना पड़ेगा तो आप लोगों का बिजनेस शुरुआत में ही काफी अच्छा बूम कर सकता है. इसके अलावा थोड़ा बहुत इन्वेस्टमेंट एडवर्टाइजमेंट और विज्ञापन भी आप लोगों करना पड़ सकता है। सोशल मीडिया पर भी आप लोग शॉर्ट वीडियो बनाकर अपने बिजनेस की तरफ लोगों को आकर्षित कर सकते हैं।