Avatar 2 Movie Day 1 Box Office – दोस्तों आप सभी लोग जानते हैं कि अवतार 2 मूवी को अभी हाल ही में रिलीज किया गया है | अपने पहले ही दिन में भारत में इस मूवी ने 40-45 करोड़ रुपए की कमाई की है | जबकि अगर हम पूरे विश्व की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 100 करोड रुपए इसने पूरे विश्व में कमाए हैं | जो कि एक रिकॉर्ड है |
साइंस फिक्शन पर आधारित जेम्स कैमरून की एक ड्रामा मूवी अवतार (Avatar 2 Movie Day 1 Box Office) अगर हम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस मूवी का कलेक्शन भारत के अलग-अलग क्षेत्रों से भी काफी ज्यादा आ रहा है | भारत में भी इस मूवी को बहुत ही अधिक पसंद किया जा रहा है | इसलिए इस मूवी ओपनिंग के पहले दिन ही इतनी कमाई की |
साउथ इंडिया में की अधिकतम कमाई
आपको बता दें कि साइंस फिक्शन मूवी पर आधारित हो इस मूवी (Avatar 2 Movie) ने भारत के साउथ एरिया में अत्यधिक कमाई की है | आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्य कमलाकर इस मूवी ने लगभग ₹10 करोड़ की कमाई की है|
वहीं अगर हम कर्नाटक की बात करें तो कर्नाटक में इसने लगभग छह करोड़, तमिलनाडु में 4 से 5 करोड़, केरल में लगभग 2.5 करोड रुपए की कमाई की है | इसके अलावा अगर हम पूरे इंडिया की बात करें तो पूरे इंडिया में इस मूवी ने ₹40 करोड़ की कमाई की है |