Bullet को धूल चटाने के लिए Jawa 42 आ गई है नए अवतार में, डुएल टोन वेरिएंट के साथ मात्रा इतनी है कीमत

Jawa 42 Motorcycle
Jawa 42 Motorcycle
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Jawa 42 Motorcycle: अगर आप बुलेट के अलावा दूसरी मोटरसाइकिल तलाश कर रहे हैं जो कि आप लोगों को शानदार फीचर के साथ-साथ रॉयल एनफील्ड रॉयल हिमालयन और बुलेट जैसा अनुभव दे सके तो आपके लिए यह खबर में हम एक ऐसी मोटरसाइकिल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आप लोगों को यह सारे सुखों का आनंद दे सकती है। जावा 42 एक ऐसी मोटरसाइकिल है जिसकी कीमत रॉयल एनफील्ड के मुकाबले कम ही है।

इतना ही नहीं इसमें उससे कहीं अधिक आकर्षक डिजाइन के साथ-साथ शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं और एक नया वेरिएंट अभी हाल ही में कंपनी की तरफ से भारतीय मार्केट में पेश किया गया है जिसकी वजह से एक बार फिर से यह खबरों के बीच आ चुकी है। ‌ इस लाइब्रेरियन का नाम जावा 42 डुएल टोन रखा गया है। जिसका आकर्षक डिज़ाइन देखकर हर किसी के दिल की धड़कन बढ़ चुकी है।

लेटेस्ट Jawa 42 पेश हुई ना अवतार में

बात करें जावा 42 की लेटेस्ट अवतार की, तो बात इसे भारत में कंपनी के द्वारा Jawa 42 डुएल टोन नाम का एक लेटेस्ट मॉडल पेश कर दिया गया है हालांकि यह मॉडल अभी नहीं बल्कि पिछले साल 2023 में 28 सितंबर को लांच किया गया था. अभी भी कई सारे लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं. इस लेटेस्ट मॉडल में कंपनी की तरफ से क्लियर लेंस इंडिकेटर के साथ-साथ शॉर्ट हैंड फेंडर्स जैसे कई सारे फीचर्स शामिल किए गए हैं।‌ इसके अलावा फ्यूल टैंक को री- डिजाइन किया गया है। ‌

Jawa 42 कि भारत में कीमत

जावा Jawa 42 मोटरसाइकिल की अगर भारत में कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.98 लाख रुपए होने वाली है. जबकि इसकी रोड प्राइस (Jawa 42 Road Price ) 2,25,318 रुपए है. इसके अंतर्गत कंपनी ने कल अभी तक पांच वेरिएंट को पेश कर दिया गया है. जिसकी सबसे टॉप वैरियंट की कीमत ₹2,31,780 के आसपास है। ‌

VariantPriceSpecifications
42 Version 2.1₹ 2,25,318On-Road, Disc Brakes, Alloy Wheels
42 Orion Red – Sirius White₹ 2,31,780On-Road, Disc Brakes, Alloy Wheels
42 Allstar Black₹ 2,31,780On-Road, Disc Brakes, Alloy Wheels
42 Cosmic Carbon₹ 2,31,780On-Road, Disc Brakes, Alloy Wheels
42 Dual Tone₹ 2,31,780On-Road, Disc Brakes, Alloy Wheels

Jawa 42 का पावरफुल इंजन‌

जावा 42 मोटरसाइकिल क्रूजर बाइक है. इसमें कंपनी की तरफ से कभी पावरफुल 294.72 सीसी का BS6 इंजन दिया गया है. इस इंजन की खास बात यह है कि इसकी मदद से अधिकतम 26.95 BHP की पावर और 26.84 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ‌ इतना ही नहीं इस पावरफुल इंजन की मदद से इस मोटरसाइकिल को 120 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड से चलाया जाता है। ‌

AttributeValue
Engine Capacity294.72 cc
Mileage33 kmpl
Transmission6 Speed Manual
Kerb Weight182 kg
Fuel Tank Capacity13.2 litres
Seat Height765 mm

Jawa 42 के फीचर्स

इस मोटरसाइकिल के अंतर्गत सभी आधुनिक फीचर्स कंपनी की तरफ से शामिल किए गए हैं जिसमें एलईडी हेडलाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल फोन, कनेक्टिविटी, एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। ‌ इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल के साथ-साथ यह मोटरसाइकिल पांच वेरिएंट और 12 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है ।‌ इसके अंतर्गत 33 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज, 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, के साथ-साथ इसका कुल वजन 182 किलोग्राम और 13.2 लीटर की टैंक कैपेसिटी मौजूद है।

AttributeValue
Displacement294.72 cc
Max Power26.95 bhp
Max Torque26.84 Nm
Mileage – Owner Reported33 kmpl
Riding Range435.6 Km
Top Speed130 Kmph
Riding ModesNo
Transmission6 Speed Manual
Transmission TypeChain Drive
Gear Shifting Pattern1 Down 5 Up
Cylinders1
Bore76 mm
Stroke65 mm
Valves Per Cylinder4
Compression Ratio11:1
IgnitionCDI
Spark Plugs1 Per Cylinder
Cooling SystemLiquid Cooled
ClutchWet Multiplate
Fuel Delivery SystemFuel Injection
Fuel Tank Capacity13.2 litres
Reserve Fuel Capacity2.8 litres
Emission StandardBS6
Fuel TypePetrol


मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.