अगर आप बाइक के शौक़ीन है , तो आपके लिए ये बाइक की खबर है . हाल ही में हौंडा बाइक ने अपनी CB350C बाइक का स्पेशल एडिशन को भारत में लांच कर दिया है . इस बाइक में आपको काफी सारे फीचर और स्पेसिफिकेशन मिल जाते है . जैसे की इसका डिज़ाइन रेट्रो स्टाइलिंग है . और इसकी कीमत भारत में 2.02 लाख रूपए से शुरू हो रही है . ये बाइक भारत में टू व्हीलर मार्किट में नयी क्रांति ला सकती है . क्योंकि बजट फ्रेंडली कीमत होने की बजह से इसका कम्पटीशन दूसरी समान 350cc की बाइक से होने वाला है .
Honda ने लॉच किया CB350C बाइक का स्पेशल एडिशन
हमने पहले आपको बता दिया है की Honda ने लॉच किया CB350C बाइक का स्पेशल एडिशन को भारत के बाइक मार्केट में उतार दिया है . इसमें आपको 350cc इंजन के साथ एडवांस फीचर भी मिल जाते है . उदहारण के तौर पर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एनालॉग सिस्टम भी दिया है .
अत: आपको बता देना चाहते है की होंडा बाइक एंड स्कूटर इंडिया ने नई CB350C स्पेशल एडिशन को बेंगलुरु में Rs. 2,01,900 (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया है। यह मोटरसाइकिल 350cc सीरीज में लांच की गई है . इसके अलावा रेट्रो स्टाइल की ये बाइक भारत के लड़कों पर राज करेगी । इसके फीचर के बारें में जानकारी नीचे दी गई है –
विशेषताएं:
- रेट्रो स्टाइलिंग: नए स्ट्राइप्ड ग्राफिक्स (ईंधन टैंक, फ्रंट और रियर फेंडर पर), क्रोम-फिनिश्ड रियर ग्रैबरेल, और स्पेशल एडिशन स्टिकर के साथ नया CB350C लोगो।
- कलर ऑप्शन : रेबेल रेड मेटैलिक और मैट ड्यून ब्राउन, काले या भूरे रंग की सीट के साथ।
- टेक्निकल और डिजिटल फीचर : इसमें आपको डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम, डुअल-चैनल ABS, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, और असिस्ट/स्लिपर क्लच भी मिल जाता है ।
- इंजन: इंजन की बात करें तो ये 348.36cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है , जो की 5,500rpm पर 21bhp और 3,000rpm पर 29.5Nm टॉर्क अधिकतम जेनेरेट कर सकता है। यह 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ BSVI OBD-2B और E20 ईंधन मानकों के अनुरूप है।
- बुकिंग: सभी होंडा बिगविंग डीलरशिप और ऑनलाइन उपलब्ध है . आप कमपनी की वेबसाइट पर जाकर इसकी डिटेल्स भी चेकआउट कर सकते है .
मूल्य (ऑन-रोड) शहरों के हिसाब से –
- मुंबई: Rs. 2,17,956
- बेंगलुरु: Rs. 2,28,920
- दिल्ली: Rs. 2,10,646
- पुणे: Rs. 2,17,956
- हैदराबाद: Rs. 2,23,438
- अहमदाबाद: Rs. 2,06,991
- चेन्नई: Rs. 2,36,594
- कोलकाता: Rs. 2,14,301
- चंडीगढ़: Rs. 2,14,233
अंतिम शब्दों में
होंडा CB350C स्पेशल एडिशन रेट्रो डिज़ाइन और आधुनिक तकनीक का कॉम्बिनेशन दिया गया है। यह 350cc मोटरसाइकिल रेट्रो लुक, नए ग्राफिक्स, क्रोम डिटेलिंग, और हाई सिक्योरिटी सुविधाओं जैसे डुअल-चैनल ABS और टॉर्क कंट्रोल के साथ आती है।
जिससे की इसे कण्ट्रोल करना भी आसान होता है . इसका 348.36cc इंजन हाई परफॉरमेंस देता है और नवीनतम उत्सर्जन मानकों को पूरा करता है। इसके अलावा आपको बता दें की Rs. 2.02 लाख की शुरुआती कीमत के साथ, यह मोटरसाइकिल स्टाइल और परफॉरमेंस का शानदार संयोजन कहा जा सकता है।

इन्शोर्टखबर एक डिजिटल न्यूज़ वेबसाइट है. जिस पर आपको अपने फील्ड के एक्सपर्ट के द्वारा आसान शब्दों खबरें पढ़ने को मिलती है. इस पर विभिन्न विषय पर खबर पढ़ सकते है.