बजट रखिए तैयार अगले महीने लॉन्च हो रहा है VIVO का ये 100W चार्जिग वाला 5G स्मार्टफोन

VIVO X Fold 3 Pro Price & Feature
VIVO X Fold 3 Pro Price & Feature
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

VIVO कंपनी लगातार अपने स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करती ही जा रही है और नए-नए स्मार्टफोन से अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर रही है तो ऐसी स्थिति में हाल ही में फ्लिपकार्ट पर एक लैंडिंग पेज प्रवेश किया गया है.

इस पेज के दिए जानकारी के अनुसार कंपनी भारत में अपना एक फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जो की दावे के अनुसार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी से भरपूर होने वाला है. इसी के साथ ही इसमें आप लोगों को ZEISS टेक्नोलॉजी पर आधारित कैमरा भी दिया जा रहा है.

VIVO लेटेस्ट 5G मोबाइल फोन

वीवो कंपनी अपने 5G स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है, दरअसल यह फोल्डेबल मोबाइल फोन होने वाला इसी वजह से इसका नाम वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो रखा गया है. इस बार फोन में आप लोगों को कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी इस आर्टिकल के अंतर्गत देखने जा रहे हैं अगले महीने की 6 जून तारीख को 12:00 बजे के आसपास लॉन्च कर रही है जिसके बाद आप लोग इस मोबाइल फोंस के सभी डिटेल्स के बारे में जान पाएंगे.

VIVO X Fold 3 Pro Price & Feature

अभी कंपनी ने इस स्मार्टफोन के बारे में कोई खास डिटेल्स शेयर नहीं किए हैं. इसकी संभावित कीमत भारत में ₹100000 के आसपास होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसके अलावा फीचर्स की बात करें तो कंपनी के द्वारा लैंडिंग पेज पर दी गई जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन इंडिया का सबसे पतले स्मार्टफोन में से एक होने वाला है और इसके अंतर्गत आप लोगों को स्क्रीन फोल्ड ऑप्शन मिलने वाला है.

इसकी थिकनेस की बात करें तो यह 1.12 सेंटीमीटर पतला मोबाइल फोन है. जबकि Feather Light Ultra Lightweight Body डिजाइन के साथ यह आने वाला है. जिसका 236 ग्राम टोटल वजन होने वाला है. इसके अलावा इसमें प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए आप लोगों को तेरी फोटो कैमरा भी दिया जा रहा है.

अभी कैमरा क्वालिटी के बारे में डिटेल्स नहीं दी गई है लेकिन बैटरी 5700 mAh की 100W Dual Cell और 50W वायरलेस चार्जर उपलब्ध है. इसमें आपको टॉप टायर परफॉर्मेंस के लिए ड्यूल फ्लैगशिप चिप के साथ Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रक्रिया कर दिया जा रहा है।‌ अभी कंपनी ने केवल इतनी ही डिटेल शेयर किए हैं.

VIVO X Fold 3 Pro के संभावित फीचर

जबकि इसके दूसरे संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 16GB रैम 512 जीबी स्टोरेज के साथ ही कनेक्टिविटी के लिए 4G 5G बोल्ट ब्लूटूथ वाई-फाई v.54 एनएफसी जैसे स्मार्ट फीचर मिलने वाले हैं. इसके अलावा डिस्प्ले और बाकी डीटेल्स नीचे दी गई है। ‌

डिस्प्ले : 8.03 Inch , 2200*2480 px, 413ppi डिस्प्ले दी जा रही है जो की पांच हॉल स्प्रे होने वाली है. इसके अलावा 120 Hz रिफ्रेश रेट को यह डिस्प्ले सपोर्ट करेगी और प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी आ सकता है.

Camera: वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा आने वाला है जबकि सेकेंडरी कैमरा की बात करें तो यह 50 मेगापिक्सल का तथा तीसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल के साथ यह तीनों कैमरा OIS Supported होने वाले हैं. जबकि सेल्फी कैमरा की बात करें तो यह 32 मेगापिक्सल और 32 मेगापिक्सल के ड्यूल कैमरा आ सकता है.

प्रोसेसर : प्रोसेसर के बारे में कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि इसमें आप लोगों को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट प्रोसेसर दिया जा रहा है. जिसकी वजह से इसमें हैवी गेमिंग खेलना बहुत ही आसान हो जाएगा. इसके अलावा एकदम 16GB की रैम के साथ ही 512gb की इन्वेंट स्टोरेज मिल सकती है.

विवरणजानकारी
लॉन्च की तारीख6 जून, 12:00 बजे
कीमत₹100000 के आसपास
डिस्प्ले8.03 इंच, 2200×2480 पिक्सल, 413ppi, 120 Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट
रैम और स्टोरेज विकल्प16GB रैम, 512GB स्टोरेज
बैटरी5700 mAh, 100W ड्यूल सेल, 50W वायरलेस चार्जिंग
वजन236 ग्राम
थिकनेस1.12 सेंटीमीटर
डिज़ाइनFeather Light Ultra Lightweight Body
कैमरा– प्राइमरी: 64 मेगापिक्सल<br>- सेकेंडरी: 50 मेगापिक्सल<br>- तीसरा कैमरा: 50 मेगापिक्सल<br>- फ्रंट: 32 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा (32 मेगापिक्सल + 32 मेगापिक्सल)
कैमरा फीचर्सOIS Supported
कनेक्टिविटी4G, 5G, VoLTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई v.54, NFC
विशेषताएंAI टेक्नोलॉजी, ZEISS टेक्नोलॉजी कैमरा, स्क्रींन फोल्ड ऑप्शन