
OnePlus Ace 3V 5G स्मार्टफोन को कंपनी की तरफ से भारत में 21 मार्च 2024 को लांच किया गया यानी कि इसी साल पिछले ही महीने यह भारतीय मार्केट में दस्तक दिया है. अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने पर विचार कर रहे तो पहले इसका रिव्यु स्पेसिफिकेशंस के साथ-साथ इसके फीचर्स के बारे में अवश्य एक बार जानकारी हासिल करने क्योंकि आपको हमारी वेबसाइट पर मिल जाएगी.. इसके पास जाती इस 5G मोबाइल फोन को खरीदने पर विचार करें.
OnePlus Ace 3V 5G की कीमत
बिना किसी देवी की आपको बता दे की वनप्लस के 5G स्मार्टफोन Ace 3V 5G की संभावित कीमत 23490 रुपए है. इसके अंतर्गत एक से अधिक वेरिएंट हो सकते हैं हालांकि इस स्मार्टफोन में अधिकतम 12 बीबी की रैम और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है, इसलिए इसकी कीमत इतना होना तो स्वाभाविक है. आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स स्पेसिफिकेशन संबंधित और भी जानकारी ।
Feature | Details |
---|---|
Expected Price | ₹23,490 |
RAM | Up to 12 GB |
Storage | Up to 256 GB |
Variants | Multiple, but maximum specified |
OnePlus Ace 3V 5G के फीचर्स
वनप्लस एस 3V 5G स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.74 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले (120Hz Refresh Rare Supported) दिया गया है. यह डिस्प्ले एलसीडी स्क्रीन के साथ-साथ 2772 * 1240 पिक्सल रेजोलेशन के साथ दिया गया है. इसमें प्रोटेक्शन के लिए कोडिंग गोरिल्ला ग्लास के साथ-साथ और भी कई सारे फीचर्स आते हैं इसके अलावा कैमरा क्वालिटी की बात करें तो 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इसमें दिया गया है. इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसका प्राइमरी कैमरा 50 में पिक्सल का और सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
Feature | Details |
---|---|
Display Size | 6.74 inches |
Display Type | Full HD+ LCD |
Refresh Rate | 120Hz |
Resolution | 2772 x 1240 pixels |
Protection | Corning Gorilla Glass |
Front Camera | 16 MP |
Rear Camera | Dual Setup – 50 MP primary, 8 MP secondary |
OnePlus Ace 3V 5G के टेक्निकल फीचर
OnePlus Ace 3V 5G फोन के टेक्निकल फीचर के अंतर्गत इसकी बैटरी पावर और प्रोसेसर आते हैं. इस पूरी डिवाइस को पावर सप्लाई करने के लिए 5500mAh (100W) की पावरफुल बैटरी दी गई है जो की बहुत ही कम समय में चार्ज होने की क्षमता रखती है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन को एक बार चार्ज पर काफी लंबे समय तक चलाया जा सकता है.
Feature | Details |
---|---|
Battery Capacity | 5500mAh (100W fast charging) |
Operating System | Android 14 |
Processor | Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 |
RAM | Up to 12 GB |
Connectivity | Bluetooth, Wi-Fi, Type-C port |
Additional Features | Screen protection, Fingerprint sensor |
हाई परफॉर्मेंस को सपोर्ट करने के लिए प्रोसेसर की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 के प्रोसेसर के साथ 12gb की अधिकतम रैम दी गई है. इसके अलावा कई सारे एडिशनल फीचर भी मिलते हैं जो कनेक्टिविटी के लिए उपयोगी है. जिसमें ब्लूटूथ हॉटस्पॉट वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ-साथ टाइप सी पोर्ट भी दिया गया है इसके अलावा इसमें स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए रिकॉर्डिंग आता है और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।