Royal Enfield की क्रूजर bike को ₹5000 में खरीदने का मौका, लड़कियों को है बेहद पसंद

3 May 2024

Royal Enfield काफी लोकप्रिय मोटरसाइकिल है. इसे न केवल भारतीय लड़के बल्कि लड़कियां भी बहुत ही अधिक पसंद करती हैं.

अगर आप भी इस मोटरसाइकिल में खरीदना चाहते हैं तो आपको बता रहे हैं कि आप लोगों से मात्र ₹5000 में खरीद सकते हैं.  

अगर इसकी कीमत की बात करें तो वर्तमान में रॉयल एनफील्ड की कीमत ‌1,93,000 लाख से शुरू होकर 2,50,000 लाख तक है.  

लेकिन रॉयल एनफील्ड की इस क्लासिक 350 मोटरसाइकिल को आप 5813 रुपए का EMI पर खरीद सकते हैं.  

बाकी के रुपए आप लोगों को किस्तों के रूप में प्रत्येक महीने जमा करने होंगे. इस दौरान आपसे 10% ब्याज की दर से पैसा लिया जाएगा.  

Royal Enfield कि इस मोटरसाइकिल में 349 cc का four stroke air cooled engine कंपनी की तरफ से ऊपर किया गया है.  

Royal Enfield कि इस मोटरसाइकिल में 349 cc का four stroke air cooled engine कंपनी की तरफ से ऊपर किया गया है.