मात्र 50 हजार रुपए देकर Jawa 42 Bobber बाइक को ले आइए घर

25 May 2024

Jawa 42 Bobber काफी लोकप्रिय बाइक है जैसे भारत के कई सारे लोग काफी लंबे समय से पसंद कर रहे हैं.

कंपनी ने अभी हाल ही में इस मोटरसाइकिल का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसे‌ Jawa 42 Bobber Red Sheen नाम दिया है.  

यह वेरिएंट रेड कलर और ब्लैक मिरर एडिशन के साथ लांच किया गया है.‌ जिसमें 334 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है।‌ 

लेकिन इसके पुराने मॉडल की मोटरसाइकिल को आप मात्र ₹50000 में घर लेकर आ सकते हैं.  

डाउन पेमेंट के रूप में इतनी राशि जमा करके 10% ब्याज की दर से आने वाले 3 सालों के लिए प्रति महीने आपको 6989 के किस्त देनी होगी. 

इस दौरान 36 महीना के अंतर्गत आप लोगों को टोटल ब्याज 58065 रुपए और 251604 रुपए टोटल अमाउंट देना होगा.  

इस Jawa 42 Bobber का फाइनेंस प्लान अलग-अलग शोरूम पर अलग-अलग हो सकता है. अधिक जानकारी के लिए नजदीकी शोरूम पर जाएं.