6.5 लाख रुपए का बजट है तो आज ही घर ले आए लड़कियों को पटाने वाली बाइक
28 May 2024
अगर आप एक बाइक खरीदने चाह रहे हैं और आपके पास बजट की कोई कमी नहीं है तो ऐसी स्थिति में यह स्टोरी आपके लिए है.
इस में हम आपको Honda NX500 बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको डिस्क ब्रेक एलॉय व्हील्स मिलते हैं.
एडवेंचर कैटिगरी की इस बाइक Honda NX500 की कीमत 670263 रुपए हैं. जो कि ऑन रोड प्राइस के हिसाब से है।
एक्सेस शोरूम कीमत पर आप और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं और फाइनेंस प्लान के अंतर्गत भी खरीद सकते हैं.
Honda NX500 में कंपनी ने आप लोगों को 471 सीसी का इंजन दिया है जिसमें 24.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज है.
यह इंजन 46.9 BHP की अधिकतम पावर और 43 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
Honda NX500 में 6 गियर बॉक्स, असिस्ट और स्लीपर क्लच, 17.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी, 2.6 लीटर रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी है.
Learn more