बुलेट को नानी याद दिलाने के लिए
Honda
ने लांच की अपनी यह तगड़ी बाइक, मिलेगा 350 सीसी का इंजन
भारत में होंडा की एक ऐसी मोटरसाइकिल है जिसका कंपटीशन सीधे रॉयल एनफील्ड Bullet से होता है.
इस कम्यूटर बाइक का नाम Honda Hness CB350 है. जिसमें 348.36 सीसी का इंजन मिलता है.
Honda Hness CB350 में इस इंजन की मदद से 21 बीएचपी की पावर और 30 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
Honda Hness CB350 में ट्रेक्शन कंट्रोल असिस्टेंट स्लिप क्लच माइलेज इंडिकेटर स्पीड मीटर ऑडोमीटर ट्रक मीटर और इमरजेंसी स्टॉप सिगनल फीचर है.
इस मोटरसाइकिल को ₹2.25 लाख रुपए एक्स शोरूम, इंदौर कीमत पर खरीदा जा सकता है.
इसे फाइनेंस प्लान के अंतर्गत किस्तों में भी 7189 रुपए प्रति महीने की ईएमआई पर खरीद सकते हैं.
होंडा की इस मोटरसाइकिल में टोटल 4 वेरिएंट, 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज, 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं.
Join Whatsapp Gruop