नए अवतार में लांच हुआ Splendor का नया मॉडल खरीदने वालों की उमड़ी भीड़ कीमत भी बहुत कम, जानिये रेट

New Hero Splendor को कंपनी के द्वारा हाल ही में लॉन्च कर दिया गया है.

इस स्टोरी में हम Hero Splendor iSmart 110 मोटरसाइकिल के नए मॉडल के बारे में बात कर रहे हैं.

जिसमें आपको 109.15 cc का पावरफुल bs6 इंजन दिया जाता है.

iSmart 110 सीसी की इस बाइक में यह इंजन 9 bhp @ 7500 rpm अधिकतम पावर और 9.89 Nm @ 5500 rpm पिक टॉर्क जनरेट करता है.

Hero Splendor iSmart 110 की कीमत की शुरुआत ₹ 71,882 एक्स शोरूम से हो रही है.

इस बाइक में 75 kmpl माइलेज, 4 Speed Manual ट्रांसमिशन, 8.5 litres फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है.

हीरो स्प्लेंडर की आईस्मार्ट 110 सीसी की इस बाइक में Telescopic Hydraulic Shock Absorbers फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है.

इतना ही नहीं पीछे की तरफ रियर सस्पेंशन 5-step Adjustable Hydraulic Shock Absorbers दिया गया है। ‌