बीएमडब्ल्यू r12 मोटरसाइकिल वील लॉन्च, कीमत 22 लाख रुपए से शुरू
भारती ऑटोमोबाइल सेक्टर में बीएमडब्ल्यू r12 मोटरसाइकिल को शामिल कर दिया गया है.
कंपनी ने स्कूटर मोटरसाइकिल को 22 लाख 87903 रुपए ऑन रोड प्राइस कीमत पर लॉन्च किया है.
इसमें एक ही वेरिएंट लॉन्च किया गया है और आप इसे ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
इस क्रूजर बाइक BMW R12 में 1170cc Air/oil Cooled पावरफुल इंजन दिया गया है.
यह BMW R12 का इंजन 93.7 BHP की पावर और 109.8 NM का पिक टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इस बाइक 6 स्पीड गियर बॉक्स, रोल और रॉक राईडिंग मोड, सिंगल प्लेट क्लच दिए गए हैं.
14 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 3.4 लीटर की रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी Dual Channel ABS के साथ दी गई है.