बजाज ऑटो की सीएनजी बाइक को खरीद लाइए मात्र ₹25000 के डाउन पेमेंट में
कुछ ही Time पहले बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है.
भारत में इसकी कीमत की शुरुआत 110486 रुपए ऑन रोड प्राइस कीमत से हो रही है.
फ्रीडम 125 के अंतर्गत कंपनी ने एक लंबी सीट के साथ ही टोटल तीन वेरिएंट को लांच कर दिया है.
इसके सबसे टॉप वैरियंट की कीमत 126968 रुपए ऑन रोड प्राइस है जिसमें डिस्क ब्रेक एलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर एलइडी लाइटिंग के फीचर्स मिलते हैं.
अगर आप लोग इस मोटरसाइकिल को फाइनेंस प्लान के अंतर्गत किस्तों में खरीदना चाहते हैं तो सही खबर पढ़ रहे हैं.
इसके लिए ₹25000 डाउन पेमेंट के रूप में जमा करना होगा. और बैंक के द्वारा आपको 85486 का लोन उपलब्ध करा दिया जाएगा.
इसके बाद 10% ब्याज की दर से अगले 3 सालों के लिए प्रत्येक महीने 3087 रुपए की किस्त देनी होगी.
टोटल 36 महीना के दौरान आप 25646 का ब्याज और 1,11,132 का टोटल अमाउंट देना होगा.