Mardani Sarpanch Web Series: Malvika Tomar की नई वेब सीरीज मर्दानी सरपंच इस दिन हो रही है रिलीज

Mardani Sarpanch Web Series: Malvika Tomar की नई वेब सीरीज मर्दानी सरपंच इस दिन हो रही है रिलीज
IMG : YouTube
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Mardani Sarpanch Web Series: Malvika Tomar की नई वेब सीरीज मर्दानी सरपंच इस दिन हो रही है रिलीज ! अगर आप वेब सीरीज देखने की शौकीन है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि प्राइम प्ले आपके द्वारा अभी हाल ही में अपनी एक और लेटेस्ट वेब सीरीज के बारे में इंट्रोड्यूस कराया है। जिसका नाम ‘मर्दानी सरपंच’ रखा गया है। नाम से समझ आता है कि इस वेब सीरीज के अंतर्गत आप लोगों को एक महिला सरपंच दिखाई गई है। जो अपने रुतबे की वजह पूरे गांव में फेमस है।

Mardani Sarpanch Web Series

मरदानी सरपंच बेब श्रृंखला के रिलीज होने से संबंधित किसी प्रकार का कोई भी अपडेट prime play app की टीम के द्वारा नहीं दिया गया है। लेकिन इसका अभी केवल पोस्टर जारी किया गया है, जिसे आप लोग इनके ऑफिशल युटुब चैनल के कम्युनिटी तब में देख सकते हैं। ऐसा अनुमान है की ‘मर्दानी सरपंच’ वेब सीरीज (Mardani Sarpanch Web Series), पहरेदार सीजन 5 वेब सीरीज के सभी एपिसोड खत्म होने के बाद रिलीज की जा सकती है।

मालविका तोमर है मुख्य रोल में

अगर मर्दानी सरपंच वेब सीरीज की एक्ट्रेस (Mardani Sarpanch Web Series Actress) की बात करें तो इसके अंतर्गत मालविका तोमर (Malvika Tomar) मुख्य एक्ट्रेस के रूप में नजर आने वाली है। हालांकि और एक्टर और एक्ट्रेस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यह एक्ट्रेस सरपंच के किरदार में नजर आएंगे जो गांव में अपना अलग ही रुतबा जमा हुए हैं।

कहानी

जैसा कि हमने आपको शुरू नहीं बताया है कि मरदानी सरपंच बेब श्रृंखला का केवल पोस्टर ही जारी किया गया है । अन्य किसी डिटेल्स के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इसके नाम से ऐसा लगता है, जैसे कि वेब सीरीज मालविका तोमर के इर्द-गिर्द घूमने वाली है. जो एक गांव की लेडी सरपंच के रूप में देखी जा सकती है. देखने में यह काफी होता है और इनका रहन-सहन में कुछ इसी प्रकार का है। इसी वजह से गांव के कुछ लड़के इनके ऊपर अपना दिल हार बैठते हैं।

वेब सीरीज की खबरें

बिना हेडफोन लगाए ना देखें

इसे देखने के लिए आप लोगों को यह बात ध्यान रखना है कि आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होने के साथ-साथ कानों में हेडफोन लगाना भी काफी ज्यादा जरूरी है, क्योंकि यह एक एडल्ट वेब सीरीज है जो केवल एडल्ट लोगों के लिए ही बनाई गई है. बच्चों को ऐसे कंटेंट से दूर रहने की सलाह दी जाती है। 18 साल से कम आयु के सभी दर्शक बच्चों की कैटेगरी में आते हैं।


इन्शोर्टखबर एक डिजिटल न्यूज़ वेबसाइट है. जिस पर आपको अपने फील्ड के एक्सपर्ट के द्वारा आसान शब्दों खबरें पढ़ने को मिलती है. इस पर विभिन्न विषय पर खबर पढ़ सकते है.