एमपी में गर्मी से लोगों का हाल हुआ बेहाल, एमपी के मौसम में मच चुकी है खलबली, जाने वेदर न्यूज़

MP Weather News | एमपी का मौसम समाचार
MP Weather News | एमपी का मौसम समाचार
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

एमपी वेदर न्यूज़ – मध्य प्रदेश के मौसम समाचार की बात करें तो यहां पर पिछले कुछ दिनों से मौसम काफी गंभीर बना हुआ है दोपहर के समय एक तरफ तो कड़ाके की गर्मी पड़ती है और रात के समय बादल छा जाने की वजह से गर्मी से राहत मिल जाती है इसकी वजह से लोगों के बीच काफी ज्यादा अस्पष्टता आ चुकी है कि मौसम कैसा होने वाला है? अगर आपकी एमपी का वेदर न्यूज़ जाना चाहते हैं तो बता दें कि यहां पर आज यानी कि सोमवार को बादल छाए रहने का अनुमान है।

एमपी का मौसम समाचार

weather.com के अनुसार मध्य प्रदेश में आज के मौसम की बात करें तो 22 अप्रैल सोमवार को यहां पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान दोपहर के समय और रात के समय लगाया गया है 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने वाली है और रात के समय हवा की रफ्तार और भी काम हो जाएगी इतना ही नहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो 37 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतर जिलों में तापमान पहुंच जाएगा और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. ऐसे में एमपी के लोगों को विशेषकर किसानों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। ‌

दिनमौसम
आजबादल छाये हुए, 37° / 24°, पश्चिमी हवा 17 किमी/घं
सोमआंशिक रूप से बादल छाये हुए, 36° / 24°, पश्चिमी हवा 19 किमी/घं
मंगलअधिकतर धूप, 37° / 23°, पश्चिमी हवा 18 किमी/घं
बुधअधिकतर धूप, 38° / 24°, पश्चिमी हवा 16 किमी/घं
गुरुअधिकतर धूप, 39° / 25°, पश्चिमी हवा 15 किमी/घं
शुक्रआंशिक रूप से बादल छाये हुए, 38° / 25°, पश्चिमी हवा 15 किमी/घं
शनिअधिकतर धूप, 38° / 25°, पश्चिमी हवा 16 किमी/घं
रविअधिकतर धूप, 39° / 25°, पश्चिमी हवा 18 किमी/घं
सोमअधिकतर धूप, 39° / 25°, पश्चिमी हवा 22 किमी/घं
मंगलधूप, 39° / 24°, पश्चिमी हवा 20 किमी/घं
बुधअधिकतर धूप, 39° / 24°, पश्चिमी हवा 21 किमी/घं
गुरुअधिकतर धूप, 38° / 24°, पश्चिमी हवा 19 किमी/घं
शुक्रआंशिक रूप से बादल छाये हुए, 38° / 24°, पश्चिमी हवा 17 किमी/घं
शनिअधिकतर धूप, 39° / 25°, पश्चिमी हवा 14 किमी/घं
रविअधिकतर धूप, 39° / 25°, पश्चिमी हवा 14 किमी/घं

40 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंचा

इधर दूसरी और एमपी के अधिकतर जिलों में सूरज देवता लोगों से काफी नाराज लग रहे हैं अधिकतर जिलों में तापमान को 40 सेल्सियस से ऊपर पहुंचा दिया है. इस लिस्ट में खंडवा खरगोन गुना कॉलेज शिवपुरी और निर्माण क्षेत्र के कुछ जिले शामिल है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में भी बीते दिन तेज गर्मी रही है और आज भी इसका अलर्ट है. लगभग 14 से अधिक शहरों में 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तापमान रहने वाला है। ‌ जबकि सीधी रीवा खजुराहो नरसिंहपुर की बात करें तो यहां पर 41 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान हो चुका है।

बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया एमपी में अलर्ट

इधर एमपी के अधिकतर जिलों में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच चुका है तो इससे गर्मी में बढ़ोतरी हो चुकी है वही मौसम विभाग ने अभी ताजा अपडेट जारी किया है. इसके आधार पर बता दें कि 21 से और 23 अप्रैल के बीच में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मध्य प्रदेश में गर्मी का असर खत्म होने वाला है और इस दौरान कहीं कहीं पर बारिश हो सकती है. इस लिस्ट में 19 से अधिक जिले शामिल है।

एमपी के इन जिलों में होगी बारिश

जबकि मौसम विभाग के द्वारा जारी किया अलर्ट के अनुसार 21 और 22 अप्रैल को मध्य प्रदेश के अनूपपुर डिंडोरी 12 घाट नर्मदा पुरम बैतूल नरसिंहपुर सिवनी मंडला में बारिश होने का अलर्ट लगाया गया है ।‌ वहीं 23 अप्रैल को सिवनी मंडला जैसे जिलों में पानी गिरने का अनुमान है यहां पर पानी गिरने के साथ-साथ तेज हवा बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। ‌ इसलिए एमपी के किसानों को थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है।


मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।