MP Weather Update: गर्मी से मिलेगी रहा, फिर बदलने वाला है एमपी का मौसम,3 दिन का अलर्ट

MP Weather Update 21 April 2024
MP Weather Update 21 April 2024
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

MP Weather Update– मध्य प्रदेश के मौसम समाचार की बात करें तो अभी हाल ही में मौसम विभाग की तरफ से अपडेट जारी किया गया इस अपडेट के अनुसार मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली एक बार फिर से मध्य प्रदेश का मौसम इसलिए बदलने वाला है क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव एमपी के अधिकतर क्षेत्र में देखने के लिए मिलने वाला है इसकी वजह से मौसम विभाग में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है और आने वाले तीन दिनों तक एमपी के अधिकतर जिलों में मौसम बदला रहेगा.

MP Weather Update 21 April 2024

अगर हम मध्य प्रदेश में आज के मौसम समाचार 24 अप्रैल की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में आज के दिन अधिकतम तापमान 37 से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है आज के दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है इतना ही नहीं 18 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पश्चिमी उत्तर पूर्वी हवा चलने वाली है. जिसके कारण कुछ जगह पर बारिश होने के अनुमान है। ‌ दोपहर और रात के समय तक बादल का डेरा रहेगा। ‌

दिनमौसम
रवि 21आंशिक रूप से बादल छाये हुए, 38° / 24°, 1%, प 23 किमी/घं
सोम 22अधिकतर बादल छाये हुए, 37° / 24°, 4%, पउप 18 किमी/घं
मंगल 23आंशिक रूप से बादल छाये हुए, 37° / 23°, 8%, पदप 20 किमी/घं
बुध 24धूप, 37° / 23°, 0%, प 18 किमी/घं
गुरु 25धूप, 38° / 24°, 0%, पदप 17 किमी/घं
शुक्र 26अधिकतर धूप, 39° / 25°, 2%, दप 14 किमी/घं
शनि 27आंशिक रूप से बादल छाये हुए, 38° / 25°, 7%, उउप 14 किमी/घं
रवि 28आंशिक रूप से बादल छाये हुए, 39° / 25°, 16%, प 18 किमी/घं
सोम 29अधिकतर धूप, 39° / 24°, 0%, पउप 20 किमी/घं
मंगल 30अधिकतर धूप, 39° / 25°, 0%, प 19 किमी/घं
बुध 01अधिकतर धूप, 38° / 24°, 0%, प 18 किमी/घं
गुरु 02आंशिक रूप से बादल छाये हुए, 38° / 24°, 4%, प 18 किमी/घं
शुक्र 03अधिकतर धूप, 38° / 25°, 1%, पदप 17 किमी/घं
शनि 04आंशिक रूप से बादल छाये हुए, 39° / 25°, 3%, प 16 किमी/घं

एमपी के अगले 10 दिनों का मौसम

weather.com के अनुसार मध्य प्रदेश के आने वाले 10 दिनों की मौसम की बात करें तो आज 21 अप्रैल से लेकर 22, 23 अप्रैल तक मध्य प्रदेश में आंसुओं से बादल छाए रहने वाले हैं. इसके अलावा अगले तीन दिन 23, 24, 25 अप्रैल को अधिकतर धूप निकल सकती है इसके बाद पुनः अगले तीन दिन तक 26 27 और 28 अप्रैल को बादल छाए रहने का अनुमान है। ‌

जबकि अगले तीन दिन 29, 30 अप्रैल और 1 मई को पुनः बादल छाए रह सकते हैं। ‌ यह क्रम लगातार चलने वाला है। इसके अलावा इस दौरान आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान एमपी के क्षेत्र में 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच जाएगा और न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह 25 से लेकर 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास तक रह सकता है आने वाले दिनों में लोगों को बोथ ऑफ़ द लेने की आवश्यकता इसलिए क्योंकि बारिश होने का पूरा अनुमान लगाया गया है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के माने तो आने वाले दिनों में एक बार फिर से मौसम विभाग ने कुछ जिलों में एमपी के बारिश होने का अनुमान लगा दिया है. इस लिस्ट में भोपाल इंदौर ग्वालियर जबलपुर उज्जैन संभाग के कुछ जिले शामिल है जहां पर बारिश हो सकती है इतना ही नहीं आज बीते दिन शनिवार को भी धार उज्जैन इंदौर आगर मालवा राजगढ़ गुना अशोकनगर जिलों में बारिश चमक के साथ कहीं कहीं पर बारिश हो चुकी है। ‌ इसी वजह से आप लोगों को आने वाले दिनों में सावधान रहने की आवश्यकता है।

22 अप्रैल को यहां होगी बारिश

नवभारत टाइम की रिपोर्ट के अनुसार रविवार यानी की 22 अप्रैल को मध्य प्रदेश की भोपाल इंदौर विदिशा रायसेन नर्मदा पुरम बड़वानी खरगोन बुरहानपुर खंडवा हरदा देवास सीहोर बैतूल पांढुर्णा छिंदवाड़ा नरसिंहपुर सागर दमोह कटनी मंडला डिंडोरी बालाघाट इत्यादि जिला में बारिश होने का अनुमान है. इस लिस्ट में 21 और 22 अप्रैल को बारिश हो सकती है जबकि कुछ-कुछ जगह पर पानी गिरने के साथ हल्के फुल्की ओलावृष्टि और तेज हवा चलने की पूरी संभावनाएं हैं। ‌ हालांकि इससे पहले के महीने में बारिश का काफी दौड़ रहा है ऐसे में लोगों को इस महीने पहले के मुकाबले काफी राहत मिली है।


मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।