MP Weather: तापमान गिरावट से बढ़ेगी ठंड, पचमढ़ी रहा सबसे ठंडा और ‘मिधिली’ तूफान ने दिखाया अपना असर ।‌

MP Weather: तापमान गिरावट से बढ़ेगी ठंड, पचमढ़ी रहा सबसे ठंडा और 'मिधिली' तूफान ने दिखाया अपना असर ।‌
MP Weather: तापमान गिरावट से बढ़ेगी ठंड, पचमढ़ी रहा सबसे ठंडा और ‘मिधिली’ तूफान ने दिखाया अपना असर ।‌

MP Weather Report: मध्य प्रदेश में तापमान गिरावट की वजह से पचमढ़ी के बाद शिवपुरी बीते दिन सबसे अधिक ठंडा रहा है।‌ क्योंकि यहां का तापमान बहुत ही कम पहुंच गया था। ‌ 28 नवंबर के बाद मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में तेजी से ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी। बदलते मौसम के मिजाज में मध्य प्रदेश में भी मिधिली तूफान का असर होने की वजह से बारिश के आसार बढ़ रहे हैं। आईए जानते हैं मध्य प्रदेश में कहां कैसा मौसम है ? और बारिश कब हो सकती है?

MP Weather Report (एमपी वेदर न्यूज़)

बंगाल की खाड़ी में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से मध्य प्रदेश (MP Weather Report) में यह जमकर असर दिखने वाला है । क्योंकि 26 और 27 नवंबर को कई सारे इलाकों में हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं।‌ ऐसे में बीते दिन पचमढ़ी और शिवपुरी का तापमान सबसे कम दर्ज किया गया है । जिसकी वजह से यहां पर मौसम सबसे अधिक ठंडा रहा है।

दिन में सबसे कम तापमान शिवपुरी में और रात में सबसे कम तापमान पचमढ़ी में दर्ज किया गया जो कि लगभग 11 डिग्री सेल्सियस तक कम हो गया है। मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड की बात की जाए तो यह नवंबर महीने के अंतिम सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है। औसतन तापमान देखा जाए तो मध्य प्रदेश में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहा है।

इस हफ्ते नहीं लगेगी तेज ठंड

भोपाल स्थित मौसम वैज्ञानिक केंद्र के वैज्ञानिक डॉ वेद प्रकाश सिंह के द्वारा बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी में मिधिली नाम का यह तूफान एक्टिवेट होने की वजह से आने वाले 24 से 25 नवंबर को उत्तर भारत के कई सारे राज्यों में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है ।‌ जिसकी वजह से इस हफ्ते तेज ठंड पड़ने की बिल्कुल भी अनुमान नहीं है । बल्कि कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। जिसमें मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से के जिले आते हैं।

एमपी में अगले हफ्ते होगी बारिश

मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इसमें पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मध्य प्रदेश के पश्चिमी जिलों में आने वाले इस महीने की अंतिम सप्ताह में 26 और 27 नवंबर के आसपास हल्की बारिश देखने के लिए मिल सकती है। इसके अंतर्गत छिंदवाड़ा खजुराहो नरसिंहपुर नौगांव सागर रीवा सतना बैतूल धार गुना ग्वालियर महाराजगंज इंदौर रायसेन शिवपुरी उज्जैन और रतलाम जैसे लगभग 18 जिले शामिल ‌है। इसके बाद ही तेज सर्दी मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में पढ़ने वाली है।


 

Join Telegram Channel || Join WhatsApp Channel 

₹10000 में मिल रहा है रियलमी का यह मोबाइल फोन, जल्दी खरीदे .