3 दिनों के लिए मौसम विभाग ने किया अलार्म जारी, इन दिनों में हो सकती है बारिश, वेदर न्यूज़ अपडेट

मध्य प्रदेश में आज का मौसम
मध्य प्रदेश में आज का मौसम
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

मध्य प्रदेश का मौसम विभाग: हनुमान जयंती के अवसर पर अगर मौसम समाचार के बारे में जानना चाहते हैं तो आने बता दें कि इस अवसर पर मध्य प्रदेश में कुछ-कुछ जगह पर बारिश होने का अलर्ट लगाया गया है इसके अलावा आने वाले दिनों में मेरी बुधवार गुरुवार शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा . लेकिन इसके बाद 26 27 और 28 अप्रैल को बादल छाए रहने का अनुमान लगाया गया है अगर आप भी इस दौरान कुछ प्लानिंग कर रहे हैं तो रुक सकते हैं। ‌

मध्य प्रदेश में आज का मौसम

जैसा कि आप सबको पता है कि आज 24 अप्रैल और 24 अप्रैल के मौसम समाचार की बात करें तो मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में आज मौसम मुख्यतः साफ रहने वाला है. जबकि रात के समय आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं अतः हल्की छुटपुट डिवाइस कहीं कहीं पर हो सकती है. इतना ही नहीं 38 किलोमीटर अधिकतम तापमान के साथ है रात के समय यह तापमान लगभग 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है और 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दक्षिण पूर्वी हवा चल सकती है.

एमपी के आने वाले 10 दिनों का मौसम

मध्य प्रदेश के आने वाले 10 दिनों के मौसम की बात करें तो weather.com के अनुसार 25 और 24 अप्रैल को दोपहर के समय मौसम साफ रहने वाला है और 26, 27 और 28 अप्रैल को आशिक रूप से बादल छाए रहने वाले हैं. इसके अलावा सोमवार 29 अप्रैल को धूप निकलने वाली है यह धूप अगले 4 दिन तक ऐसी ही रहेगी. लेकिन इसके बाद 4 मई को पुणे बदल जाएंगे और 5, 6 और 7 मई धूप निकलने वाली है. आने वाले दिनों में अधिकतम हुआ 13 से लेकर 15 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच में चल सकती है।

दिनमौसम
आजअधिकतर धूप 36° /23°, पदप 20 किमी/घं 0%
बुध 24अधिकतर धूप 38° /24°, दप 16 किमी/घं 1%
गुरु 25अधिकतर धूप 38° /25°, दप 14 किमी/घं 3%
शुक्र 26अधिकतर धूप 37° /25°, पदप 16 किमी/घं 12%
शनि 27अधिकतर धूप 38° /25°, पदप 16 किमी/घं 3%
रवि 28अधिकतर धूप 38° /25°, पउप 17 किमी/घं 0%
सोम 29धूप 39° /24°, प 20 किमी/घं 0%
मंगल 30अधिकतर धूप 38° /23°, प 21 किमी/घं 0%
बुध 01धूप 37° /22°

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदल रहा है मौसम्

पूरे मध्य प्रदेश में मौसम परिवर्तन की एकमात्र वजह यह है कि पाकिस्तान के आसपास एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है इसके कारण आने वाले दिनों में 24 अप्रैल को एमपी की कई प्रदेशों में बारिश हो सकती है. इसलिए लोगों को थोड़ा-थोड़ा करने की आवश्यकता पश्चिम में बच्चों के प्रभाव में मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मध्य प्रदेश की तरफ लगातार प्रेरित हवाओं आगे बढ़ रही है और उसके प्रभाव में बादल भी आगे बढ़ते जा रहे हैं. जिसकी वजह से मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और आसपास के कई जिलों में बारिश हो सकती है। ‌

एमपी के इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग की तरफ से आने वाले दिनों में 24, 25 अप्रैल को मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने का आनंद जारी किया गया है. इस लिस्ट में ग्वालियर उज्जैन से पूरी शहडोल भोपाल इंदौर सागर संभाग के जिले तथा गुना ग्वालियर शिवपुरी भी शामिल है. इसके अलावा बाकी के जिलों में मौसम सोचते रहने वाला हो पिछले 24 घंटे के दौरान कई सारे जिलों में बारिश हो चुकी है विदिशा राय सिंह सीहोर बड़वानी अलीराजपुर झाबुआ इंदौर उज्जैन देवास शाजापुर राजगढ़ हरदा बुरहानपुर सतना शहडोल उमरिया कटनी जबलपुर नरसिंहपुर पन्ना दमोह और सागर में भी वज्रपात होने का अनुमान है। ‌


मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।