मिचोंग तूफान का असर दिखेगा मध्य प्रदेश में, मौसम में होगा बड़ा बदलाव, जाने वेदर न्यूज़ !

MP Weather Update Today : मध्य प्रदेश में मौसम बड़ा ही खतरनाक होता जा रहा है. इसके साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी मौसम ने बेहाल किया हुआ है। ‌ क्योंकि यहां पर नया तूफान मिचोंग एक्टिवेट होने के बाद इसका असर भारी भयंकर होने वाला है
IMG : Google
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

MP Weather Update Today : मध्य प्रदेश में मौसम बड़ा ही खतरनाक होता जा रहा है. इसके साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी मौसम ने बेहाल किया हुआ है। ‌ क्योंकि यहां पर नया तूफान मिचोंग एक्टिवेट होने के बाद इसका असर भारी भयंकर होने वाला है। मौसम विज्ञान विभाग ने इस संबंध में अलर्ट भी जारी करके बताया है कि मध्य प्रदेश और इसके पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में भी 7 दिसंबर को जमकर बारिश होने के साथ-साथ कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान लगाया है।

मध्य प्रदेश के मौसम में होगा बड़ा बदलाव

अगर MP वेदर अपडेट (MP Weather Update Today) की बात करें तो कई जिलों में बारिश होने का अनुमान तो लगाया ही गया है इसके अलावा मध्य प्रदेश में मौसम का यह बदलाव एक्टिव होने वाले मिचोंग तूफान की वजह से हो रहा है। इसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने के लिए मिलने वाला है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD Alert) अलर्ट जारी किया गया है कि 7 दिसंबर के बाद दोनों राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने के साथ-साथ कई जिलों में हल्की बारिश होने वाली है।

MP के आने वाले दिनों में बारिश के लिए कुछ जिले के नाम भी भोपाल स्थित मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा बताए गए हैं। बारिश होने के बाद सभी जिलों में कोहरा इतनी जमकर लगेगा, जैसे की यह पूरा मौसम कोहरे की चादर ओढ़ लगा। ‌ प्रदेश में पढ़ने वाली कड़ाके की ठंड वजह से सर्दी का स्तर इतना बढ़ जाएगा की लोगों को आलाव जलाकर ही अपने बदन को गर्म करना पड़ेगा। क्योंकि पूरा प्रदेश इस चादर में ढक जाने वाला है। खासकर ऐसा असर 7 दिसंबर को देखने के लिए मिलेगा।

एमपी में जमकर होगी बारिश

मध्य प्रदेश से पिछले कुछ सप्ताह से बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कहीं पर तेज बारिश हो रही है तो कुछ जिलों में बदल इतनी तेज छा रहे हैं कि सर्दी काफी बढ़ चुकी है। पल-पल बदलते इस मौसम ने मध्य प्रदेश के लोगों का जीना हराम कर दिया है। क्योंकि इसकी वजह से बीमारियों में भी बढ़ोतरी हो रही है।

इसके अलावा सुबह और शाम लगने वाली तेज कोहरे की वजह से विजिबिलिटी इतनी कम हो चुकी है कि यातायात में भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है कि आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश में तापमान इतना अधिक गिर जाएगा, की कोहरे का स्तर और भी अधिक बढ़ने वाला है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में अभी भी तापमान का स्तर 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश

बीते दिन वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से ग्वालियर और दतिया में हल्की बारिश हुई है. मध्य प्रदेश के गुना और अशोकनगर शहर में दिनभर बादल छाए रहे हैं। गुना में रात को करीब 10:00 बजे के बाद 15 से 20 मिनट हल्की बारिश हुई है। जिसकी वजह से आने वाले दिनों में मौसम विज्ञान विभाग ने भी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। एक्टिव होने वाले इस नए तूफान का असर जबलपुर और। शहडोल संभाग के जिलों में देखने के लिए मिलने वाला है। मंगलवार बुधवार को मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने का अनुमान है।


मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।