भीषण गर्मी के बीच MP में बरसे बादल, जाने कैसे रहेगा मध्य प्रदेश का मौसम ?

मध्य प्रदेश में आज का मौसम
मध्य प्रदेश में आज का मौसम
Follow on Google News

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मध्य प्रदेश का मौसम: अगर आप मध्य प्रदेश के मौसम समाचार के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दे की एमपी में अभी फिलहाल एक चक्रवात के प्रभाव से मध्य प्रदेश में बारिश हो रही है. यह चक्रवात मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण सक्रिय हो चुका है इसका प्रभाव आने वाले दो से तीन दिनों तक देखने के लिए मिल सकता है इसके प्रभाव में बारिश होने के साथ-साथ लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. क्योंकि आंधी तूफान के साथ किसानों को इसका नुकसान हो सकता है.

मध्य प्रदेश में आज का मौसम

आज 29 अप्रैल 29 अप्रैल के मौसम समाचार की बात करें तो vedar.com के अनुसार 29 तारीख को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस एमपी में पहुंच सकता है. इसके अलावा आंतरिक रूप से बादल छाए रहने वाले हैं और रात के समय भी बादल छट सकते हैं. इसके अलावा हवा की रफ्तार 17 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास पश्चिमी हो सकती है.

आने वाले 10 दिनों का मौसम

weather.com समाचार मध्य प्रदेश में आने वाले 10 दिनों में बारिश होने का अनुमान है यह बारिश 3 मई से लेकर 7 मई के बीच में हो सकती है. इस दौरान एमपी में बारिश हो सकती है और अधिकतम तापमान आरती डिग्री सेल्सियस के आसपास तथा न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है. इसके अलावा 13 किलोमीटर से लेकर 17 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है. आने वाले 10 दिनों में मध्य प्रदेश का मौसम खराब होने की संभावना है लेकिन 8 तारीख के एमपी के वेदर में परिवर्तन होगा.

बीते दिन यहां गिरे ओले

मध्य प्रदेश के पिछले दिन 24 घंटे के दौरान कहीं कहीं पर ओलावृष्टि और बारिश हो चुकी है इस लिस्ट में आपको बता दें कि बैतूल और बुरहानपुर में आंधी तूफान के साथ बारिश गिरने के साथ ओलावृष्टि भी हो चुकी है. इसके अलावा खंडवा के आसपास के क्षेत्र में भी पानी गिर चुका है और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा इस दौरान खंडवा में दो लोगों की मौत बिजली गिरने की वजह से हो चुकी है. इस दौरान मध्य प्रदेश में लोगों को गर्मी का भी सामना करना पड़ रहा है.

एमपी के जिलों में तापमान

एमपी के अधिकतर जिलों में तापमान की बात करें तो यह औसतन 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही बना हुआ है. सीधी खंडवा खरगोन नरसिंहपुर टीकमगढ़ सतना खजुराहो में तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा है जबकि प्रदेश का सबसे गर्म स्थान की बात करें तो यह शिवपुरी गुना और सीधी यानी कि ग्वालियर संभाग के जिले सबसे गर्म रहे हैं. भोपाल ग्वालियर और इंदौर जबलपुर में भी 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है.

इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

MP WEATHER NEWS – आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश में नर्मदापुरम रायसेन बैतूल मऊगंज उमरिया कटनी छिंदवाड़ा सिवनी मंडला दमोह मैहर पांढुर्णा सिंगरौली सीधी बालाघाट में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्ता से हिमाचल के साथ-साथ बारिश और ओलावृष्टि के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.

जबकि भोपाल विदिशा रायसेन राजगढ़ हरदा बुरहानपुर खंडवा धार इंदौर रतलाम उज्जैन देवास शाजापुर आगर मालवा मंदसौर अशोक नगर शिवपुरी शिवपुरी कल रीवा सतना अनूपपुर शहडोल डिंडोरी जबलपुर नरसिंहपुर पन्ना सागर और छतरपुर में भी 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है यहां पर लोगों को थोड़ा सा रहने के लिए आवश्यक है कि कोई वजह पाठ और तेज हवा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

दिन मौसम तापमान
सोम आंशिक बादल छाये हुए 38° / 25°
मंगल आंशिक बादल छाये हुए 39° / 25°
धूप 39° / 23°
बुध धूप 37° / 21°
गुरु अधिकतर धूप 36° / 21°
शुक्र आंशिक बादल छाये हुए 38° / 23°
शनि आंशिक बादल छाये हुए 39° / 26°
रवि अधिकतर धूप 39° / 26°
सोम अधिकतर धूप 39° / 26°
मंगल आंशिक बादल छाये हुए 39° / 26°
बुध अधिकतर धूप 39° / 26°
गुरु अधिकतर धूप 39° / 25°
शुक्र अधिकतर धूप 39° / 26°
शनि अधिकतर धूप 40° / 27°
रवि अधिकतर धूप 41° / 27°
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now