Join Telegram Group Join Us Now
Follo on Instagram Follow Now

एमपी में वेदर सिस्टम लागू फिर बदलेगा मौसम होगी झमाझम बारिश, 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, जाने आज का मौसम !

एमपी में वेदर सिस्टम लागू फिर बदलेगा मौसम होगी झमाझम बारिश, 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, जाने आज का मौसम  !

एमपी में वेदर सिस्टम लागू फिर बदलेगा मौसम होगी झमाझम बारिश, 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, जाने आज का मौसम ! मध्य प्रदेश में मौसम विज्ञान विभाग ने एक बार फिर से चेतावनी जारी की है बताया है कि 21 जिलों में तेज बारिश और बिजली कड़कने का अनुमान है| ऐसे में लोगों को सावधान रहने अपील सरकार की तरफ से की जा रही है |

मध्य प्रदेश में आज का मौसम

मौसम विकास विभाग में राजधानी भोपाल सहित मध्य प्रदेश जिलों में आज तेज बारिश का अनुमान लगाया है| पिछले 24 घंटे में कई सारी चीजों में मध्यम बारिश देखी गई है लेकिन 21 जिलों में तेज बारिश और भाई आने दो पर आने की संभावना जताई जा रही है | नया वेदर सिस्टम डाउनलोड होने की वजह से 13 और 14 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में हेलो भाई एक्टिव होने की वजह से 15 सितंबर को बारिश का अनुमान है |

इस नया वेदर सिस्टम लागू होने की वजह से आने वाले दो हफ्तों में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में झमाझम बारिश देखने के लिए मिलने वाली है | बारिश का माहौल मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में 21 से 22 सितंबर तक जारी रहने का अनुमान है | अगले 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों जनवरी व सागर ग्वालियर चंबल अनुराधापुरम भोपाल सहित आसपास के कई जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है |

13 सितंबर को इन जिलों में होगी बारिश

मौसम जानकारी एक लिस्ट जारी कि और इसमें बताया है कि आज यानी की 13 सितंबर 2023 को राजधानी भोपाल सहित एमपी के विभिन्न जिलों में जमकर बारिश होने वाली है | असिस्ट में मंगलवार को गुना अशोकनगर शिवपुरी ग्वालियर दतिया भिंड मुरैना श्योपुरकला सिंगरौली सीधी रीवा सतना अनूपपुर उमरिया डिंडोरी छिंदवाड़ा सिवनी मंडला बालाघाट टीकमगढ़ निवाड़ी में गरज और छुपा के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है |

इसके विपरीत राजधानी भोपाल इंदौर उज्जैन के आसपास में आज मौसम साफ रहने का अनुमान है लोकल सिस्टम के प्रभाव में थोड़ी बहुत बारिश देखी जा सकती है| तो दूसरी और दतिया मुरैना बंद डिंडोरी अनूपपुर टीका मोड 17 रीवा में मध्यम बारिश होने का अनुमान है | अगले 24 घंटे में कटनी मंडेला डिंडोरी संहिता आसपास के जिलों में भारी बारिश के लिए यह अलर्ट मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा जारी किया गया है |

आज का मौसम

राजधानी भोपाल में बारिश का मौसम

weather.com के मुताबिक आज सुबह के समय भोपाल में 23 डिग्री सेल्सियस तापमान है | जो की अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है इसके अलावा प्रति घंटे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का बदलाव देखा जा सकता है इसके अलावा आज हवाओं की रफ्तार 11 किलोमीटर प्रति घंटा रहने वाली है इसके अलावा दृश्यता 8.05 किलोमीटर रहने का अनुमान है |

आने वाले 10 से 15 दिनों तक यानी की अंतिम दो सप्ताह में मौसम का हाल मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में ऐसा ही रहने वाला है | एक तरफ तो किसानों को राहत भरी खबर मिली है तो वही अधिक पानी के कारण कई सारे किसने की 50% से अधिक फसले खराब हो चुकी है | भारी बारिश किसानों के लिए वरदान की जगह आपात साबित हुई है| परंतु मध्य प्रदेश की गर्मी में गिरावट देखी गई है | इस प्रकार का बारिश वाला मौसम लोगों को बीमारियों का सिलसिला लेकर भी आया है |