HomeSportsVirat Kohli : t20 रैंकिंग में सूर्या की टॉप पोजीशन देख कर...

Virat Kohli : t20 रैंकिंग में सूर्या की टॉप पोजीशन देख कर विराट कोहली को लगा झटका


Virat Kohli :
t20 रैंकिंग में सूर्या की टॉप पोजीशन देख कर विराट कोहली को लगा झटका | क्योंकि सूर्यकुमार ने विश्व कप के दौरान छह पारियों में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं | 

आपको बता दें कि की इंडिया टीम के मशहूर बल्लेबाज कहे जाने वाले शिव कुमार यादव आजकल काफी विश्व कप को लेकर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं | क्योंकि सूर्य क्रमांक विश्वकप के दौरान अपने बल्लेबाजी में अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आते हैं | सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली की तुलना में सबका दिल जीतने का प्रयास किया | 

सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन 

आपको बता दें कि विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने विश्व कप के दौरान t20 में 6 पारियों में 3 से अधिक अर्धशतक लगाए थे | सूर्या ने छह पारियों में तीन अर्ध शतक लगाने की वजह से सूर्या 868 अंकों के साथ सबसे टॉप स्थान हासिल कर पाए थे | 

इसी के साथ ही t20 वर्ल्ड कप में नंबर 1 तथा दो के लिए लगातार सूर्य और रिजवान ही टक्कर में रहे हैं | भाई आपको बता देगी अभी फिलहाल रिजवान दूसरे नंबर पर आ चुके हैं | उनके साथी बाबर आजम देवोन कौनवे का स्थान ले चुके हैं | जिनकी रैंकिंग में अभी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है | 

विराट कोहली का परफॉर्मेंस 

अगर हम विराट कोहली की बात करें तो प्लान विराट कोहली t20 वर्ल्ड कप की टॉप 10 लिस्ट से बाहर हो चुके हैं | टीम इंडिया के रन मशीन के रूप में जाने वाले विराट कोहली इस साल t20 विश्व कप में आपको बता दें कि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन चुके है | जोकि अभी फिलहाल 10 नंबर की रैंकिंग से बाहर हो चुके हैं | 

विराट कोहली की रैंकिंग टॉप 10 से बाहर यानी की 11वे स्थान पर है | वहीं इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज कहे जाने वाले एलेक्स हेल्स बार्बी पायदान पर बने हुए हैं | आपको बता दें कि एलेक्स हेल्स ने t20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर जीत में अहम भूमिका निभा चुके हैं |

https://www.inshortkhabar.com/feeds/posts/default?alt=rss