HomeHindi NewsUttar Pradesh News: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई...

Uttar Pradesh News: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जयपुर से नेपाल जा रही बस में अचानक लगी आग | यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान | 

Uttar Pradesh News: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान

अभी-अभी उत्तर प्रदेश के इटावा शहर से एक भयानक खबर सामने निकल कर आ रही है | जानकारी के मुताबिक जयपुर से नेपाल जा रही यात्रियों की बस में अचानक आग लग चुकी है | जिसमें यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई | दरअसल यह पूरी घटना उत्तर प्रदेश के इटावा में भरतिया कोठी के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की है | 

चलती बस में लगी आग 

उत्तर प्रदेश के इटावा में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चलती बस में अचानक आग लग चुकी थी | जिसके बाद जैसे ही थोड़ा-थोड़ा धुआं उठने लगा, तब समस्त यात्रीगण लगभग 17 लोग बस उसे तुरंत नीचे उतर गए | अपनी इसी होशियार की वजह से समस्त लोगों ने अपनी जान बचाई | जयपुरी घटना रविवार की रात के समय की बताई जा रही है | 

नेपाल जा रही थी बस 

आपको बता दें कि इस बस में मौजूद समस्त 17 यात्रीगण जयपुर से नेपाल जा रहे थे | यह समस्त लोग मजदूर थे जो कि नेपाल जा रहे थे | इटावा में रविवार की देर रात के चलते यह अचानक घटना हो गई, जिसमें समस्त यात्री करवाने मौके पर बसे से कूद कर अपनी जान बचाई | मौके पर पुलिस को भी बुला लिया गया | 

जिसके बाद पुलिस ने फायर बिग्रेडर को फोन करके आग बुझाने की कोशिश की | लेकिन इसका कुछ भी फायदा नहीं हुआ | क्योंकि तब तक पूरी बस जलकर राख में मिल चुकी थी | यह समस्त मामला उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है | 13 नवंबर की रात को यह समस्त मजदूर जयपुर से नेपाल जा रहे थे, उसी वक्त यह घटना घटी | 

क्या है कारण

जानकारी के मुताबिक यह बस जयपुर से नेपाल जा रही थी | जिस में आग लगने का कारण अभी शार्ट सर्किट बताया जा रहा है | लेकिन हम आपको अभी बता दे कि कोई पुख्ता सबूत इस बात का नहीं है कि इसमें आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है | इस पर जांच प्रक्रिया चालू है | राजस्थान की बस का नंबर – RJ 14 PE 0128 है | 

https://www.inshortkhabar.com/feeds/posts/default?alt=rss
RELATED ARTICLES

Most Popular