UP Gajiyabad News: यूपी में गाजियाबाद के अरुण नाम के शख्स की ईट सिद्ध करने वाले आरोपी पकड़ा गया | जानकारी के मुताबिक इस शख्स ने अरुण नाम के एक शख्स की 25 अक्टूबर को रात के समय में गाजियाबाद के टीला मोड़ नाम के इलाके में भोपुरा लोनी रोड पर ईट से सिर पर हमला करके उसकी हत्या कर दी थी |
बाद में सभी आरोपी मौके से फरार हो चुके थे | अभी उत्तर प्रदेश गाजियाबाद में ईट से कुचल कर अरुण नाम के शख्स की हत्या करने वाले आरोपियों में 1 आरोपी को पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया है | पुलिस ने इस तथ्य के पैर में गोली मारी थी इस वजह से यह भाग नहीं पाया | फिर पुलिस ने इसे दबोच लिया है |
क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर से अरुण नाम के एक शख्स की कुछ आरोपियों के द्वारा 28 अक्टूबर की रात को ईट से सिर पर वार करके उसकी जान ले ली है | उन्होंने अरुण के सिर पर इतनी तेजी से बाहर किया कि अरुण की मौके पर ही मौत हो चुकी थी | पर पुलिस ने इनमें से एक शख्स को दबोच लिया है | जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस शख्स के पैर में गोली मारी | इसके बाद इसे दबोचा गया |
पार्किंग विवाद में गाजियाबाद के टीलामोड़ इलाके में एक युवक की उसके ही साथियों ने ईंट मारकर हत्या कर दी. मृत युवक की पहचान जावली गांव के रहने वाले अरुण के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपियों ने युवक पर करीब तीन मिनट तक जमकर लात घूंसे बरसाए. वीडियो वायरल pic.twitter.com/cMXOv7am8n
— सौरभ सिंह (@jsaurabhsingh) October 26, 2022
पुलिस ने जब तहकीकात की तो इस दौरान इस शख्स के द्वारा 8:00 से अरुण नाम के शख्स की हत्या करने के आरोप को स्वीकार कर लिया गया है | पुलिस ने एक शख्स को पैर पकड़ कर गिरफ्तार भी कर लिया है | जानकारी के मुताबिक यह मामला गाजियाबाद की टीला मोड़ क्षेत्र के भोपुरा लोनी रोड पर अरुण नाम के शख्स की ईट से मारकर हत्या की गई थी |
विवाद का कारण
जानकारी के मुताबिक रो नाम का शख्स भाई दूज के त्यौहार मनाने की अपनी बीवी को बस में बैठा कर वापस लौट रहा था | यह बात मंगलवार की है जब रात के समय 9:00 बजे के आसपास अरुण नाम का यह शख्स जगदंबा ढाबे पर खाना खाने के लिए रुका |
यह इस समय उसके कुछ साथियों दोस्त भी आकर वहां पर पार्किंग को लेकर झगड़ा करने लगे | जानकारी के मुताबिक अरुण नाम की तक की गाड़ी कुछ इस प्रकार रखी थी कि दूसरी कार का गेट खुल ही नहीं पा रहा था | इसी के चलते जज्बात इतना अधिक बढ़ गया कि उस शख्स की मारकर उसके दोस्तों के द्वारा हत्या कर दी गई |