Twitter CEO– एक फेमस यूट्यूबर MrBeast के द्वारा दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान तथा ट्विटर के मालिक से पूछा गया कि “क्या मैं ट्विटर का सीईओ बन सकता हूं ? ” इस पर एलोन मस्क ने आइए जानते हैं क्या जवाब दिया ?
MrBeast कौन है ?
MrBeast एक दुनिया के फेमस YouTuber है | जिनके यूट्यूब पर 122 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं |अतः दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूब पर कहे जाने वाले MrBeast के ट्विटर पर लगभग 17 मिलीयन फॉलोअर्स हैं | उन्होंने 22 दिसंबर को दुनिया के सबसे दूसरे अमीर इंसान एलोन मस्क से पूछा कि ” मैं ट्विटर का नया सीईओ बन सकता हूं ?”
एस्ट्यूट पर लोगों ने जमकर रिएक्शन देना शुरू कर दिया | आपको बता दें कि MrBeast के इस ट्वीट पर लोगों ने 3684 से अधिक रिट्वीट किए हैं | वही इसे 600000 से अधिक लाइक मिल चुके हैं |
अगर इस ट्वीट को 38 मिलियन से अधिक लोगों के द्वारा देख लिया गया है | जिस पर लोगों ने जमकर कमेंट किए हैं | इनमें से एक व्यक्ति एलोन मस्क भी हैं | जिनसे यह क्वेश्चन पूछा गया था |
एलोन मस्क ने दिया जवाब
दुनिया के फेमस युटयुबर कहे जाने वाले MrBeast के द्वारा अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर ट्वीट करके पूछा गया क्या ” मैं ट्विटर का नया सीईओ बन सकता हूं ? “इस पर एलोन मस्क ने कहा कि “It’s Not out of the Question ” अर्थात यह प्रश्न से बाहर नहीं है |