The Family Man 2 – मनोज बाजपेई की पत्नी बनकर फैमिली मैन 2 मूवी में लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस प्रियामणि ने बॉडी शमिंग पर अपना दर्द बयां किया | साउथ इंडस्ट्री की जाने वाली एक्सप्रेस अभी इन दिनों में The family man 2 श्रीकांत तिवारी यानी कि मनोज बाजपेई की पत्नी बनकर लोगों के दिलों पर छाई हैं |
लेकिन क्या आपको पता है , की प्रियामणि को अपने रंग और वजन को लेकर बॉडी शमिंग का शिकार होना पड़ा था इस का जिक्र उन्होंने खुद किया है | एक्ट्रेस प्रियामणि ने कई हिंदी फिल्मों जैसे तमिल मलयालम आदि में काम किया है लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने दिल का दर्द बयां किया है |
![]() |
( this is priyamani . this image has been taken from the Google ) |
हॉलीवुड बबल को दिए गए इंटरव्यू में बॉडी शमिंग और अपने शरीर के कलर को लेकर खुलकर बात की है | फैमिली मैन 2 की हीरोइन को अपनी डार्क स्किन और टोन को लेकर कई बार ट्रोल किया जा चुका है | वो कहती है कि सोशल मीडिया पर लोगों ने उनका बहुत मजाक उड़ाया है |
इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं पहले 65 किलो की थी मतलब आज से कहीं ज्यादा वजन पहले था | और लोग उनसे कहते थे कि तुम मोटी दिखती हो पर कुछ लोग अब कहते हैं कि तुम बदल क्यों गई तुम हमें वैसी ही अच्छी लगती थी जैसी तुम पहले थी |ने कहा कि लोग उनसे कहते थे कि तुम्हारा चेहरा सफेद है पर तुम्हारे पैर काले हैं |
उन्होंने कहा कि मुझे काला मत बुलाओ क्या काले इंसान सुंदर नहीं होते आपने भगवान कृष्ण के बारे में जरूर सुना होगा क्या वह सुंदर नहीं थी जबकि वह काले थे उन्होंने इस बात का जवाब बड़ी शांति पूर्वक दिया |