Thank God Movie Review Hindi : अजय देवगन की थैंक गॉड मूवी (Thank God Movie) सिनेमाघरों में 25 अक्टूबर 2022 को रिलीज हो चुकी है | इस मूवी में हिट होने का पूरा भार अजय देवगन के कंधों पर ही होने वाला है | लेकिन देखते हैं कि अजय देवगन की इस Thank God Movie 2022 बॉक्स ऑफिस पर क्या फर्क पड़ता है |
अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की धमाकेदार मूवी जाएंगे गॉड मूवी को सिनेमाघरों में 25 अक्टूबर 2022 को दर्शकों के लिए रिलीज कर दिया गया है | जब से थैंक गॉड मूवी का ट्रेलर रिलीज हुआ था उसके बाद से ही यूजर इस मूवी का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे | उनका इंतजार खत्म हो चुका है | देखते हैं इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित Thank God Movie कैसा परफॉर्मेंस करती है |
Thank God Movie 2022
अजय देवगन सिद्धार्थ मल्होत्रा तथा रकुल प्रीत की गॉड मूवी के ट्रेलर को देखकर इस मूवी के रिव्यू और कहानी (Thnak God Movie Review & Story Hindi) का अंदाजा आप लोग लगा सकते हैं | जिस तरीके से इस ग्रुप में सस्पेंस क्रिएट करने का वादा किया गया था, वैसा कुछ थैंक गॉड मूवी में हुआ नहीं है |
एक तरीके से अजय देवगन की थैंक गॉड मूवी (Thank God Movie) में एक्शन, ड्रामा और थ्रिलर के साथ आपको कॉमेडी का भी वादा किया गया था | परंतु इस मूवी में ज्यादा खास कॉमेडी देखने को नहीं मिलती है | हालांकि आज इस मूवी को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं | आइए जानते हैं अजय देवगन की थैंक गॉड मूवी की कहानी (Thank God Movie Story In Hindi) के बारे में |
Thank God Movie Story In Hindi
वैसे तो हिंदी सिनेमा में इंद्र कुमार जैसे निर्देशक अपने फिल्म में नए नए तरीके के एक्सपेरिमेंट करने के लिए जाने जाते हैं | जिनकी मूवी कई बार तो सफेद होती हुई नजर आती है, परंतु कई बार उस मूवी में कुछ ना कुछ कमी अवश्य रह जाती है | कुछ इसी प्रकार अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की थैंक गॉड मूवी की कहानी (Thank God Movie Story In Hindi) होने वाली है।
इंद्रजीत निर्देशक के द्वारा निर्देशित अजय देवगन की थैंक गॉड मूवी की कहानी (Thank God Movie Story In Hindi) में सिद्धार्थ मल्होत्रा जो कि अयान कुमार के रूप में रोल निभा रहे होते हैं, वह अयान कुमार एक बिजनेसमैन होते हैं जो कि यह सोचते हैं कि बिजनेस में 80% ब्लैक तरीके से तथा 20% अच्छे तरीके से कमाई हो तो बिजनेस काफी अच्छा चलता है |
यही दूसरी तरफ अयान कुमार (सिद्धार्थ मल्होत्रा)की पत्नी रूही के रूप में रोल निभा रही रकुल प्रीत एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर के पद पर कार्यरत होती है | जो कि अपनी ईमानदारी से किए जाने वाले कार्य के लिए जानी जाती है | लेकिन Thank God Movie की कहानी में जिस तरीके से सस्पेंस क्रिएट किया गया है, जैसे कि सिद्धार्थ मल्होत्रा यानी कि अयान कुमार अपनी पत्नी रूही की सफलता से चिढ़ता है |
Thank God Movie Story में दिखाया जाता है कि अयान कुमार की जिंदगी में कुछ ऐसे इंसीडेंट हो चुके होते हैं जिसकी वजह से रियल स्टेट का किंग कहे जाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा अर्थात अयान कुमार एक लूजर बन के रह जाता है |
लेकिन जिस तरीके से इस मूवी में दिखाया जाता है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा यानी कि अयान कुमार के ऊपर इतना ज्यादा कर्ज चढ़ जाता है, इसके चलते उन्हें अपना बंगले को बेचने की तक नौबत आ जाती है | इसके बाद क्या होता है यह जानने के लिए आपको थैंक यू गॉड मूवी को देखना ही होगा |
Thank God Movie Trailer
अजय देवगन की आने वाली एक और नई मूवी थैंक गॉड (Thank God Movie Trailer) का ट्रेलर यूट्यूब और अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है | कॉमेडी से भरी अजय देवगन की है मूवी बहुत ही शानदार होने वाली है | आपको बता दें कि थैंक गॉड मूवी का ट्रेलर शुक्रवार को यानी आज ही के दिन रिलीज किया गया है | अगर हम इस मूवी की रिलीज डेट की बात करें तो अगले महीने 24 अक्टूबर 2022 को थैंक यू गॉड मूवी को रिलीज किया जाएगा |