6000mAh की बैटरी वाला VIVO Y28 4G स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च Leak हुए डीटेल्स

VIVO Y28 4G Expected Details
VIVO Y28 4G Expected Details
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

VIVO Y28 4G स्मार्टफोन को लेकर बड़ा खुलता हुआ है गेजेट 360 रिपोर्ट के अनुसार भारतीय मार्केट में वो का y28 सीरीज के अंतर्गत 4G मोबाइल फोन दस्तक देने जा रहा है. ऐसे में सस्ते बजट वाले स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो बता देना चाहते हैं कि इसके अंतर्गत आप लोगों को 6000mA की पावरफुल बैटरी मिलने की संभावना है। इसके अलावा कई सारी मजेदार फीचर भी मिलने वाले हैं तो आईए जानते हैं कि आखिर इस सीरीज के अंतर्गत आने वाले मोबाइल फोन में क्या खास होगा?

विशेषताविवरण
बैटरी6000mAh की पावरफुल बैटरी
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14
कनेक्टिविटीवाईफाई, ब्लूटूथ, एलटी
डिस्प्ले6.56 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले
कैमरा50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा, आर्ट में कासल का फ्रंट कैमरा
फास्ट चार्जिंग सपोर्ट44W का फास्ट चार्जर
स्टोरेज128GB स्टोरेज, माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट
रैम4GB रैम, वेरिएंट्स में 6GB और 8GB तक की रैम
कीमतलगभग 20,000 से 25,000 रुपये की रेंज में

VIVO Y28 4G लॉन्च डेट

रिपोर्ट के अनुसार वो के y28 4G स्मार्टफोन को एक अफॉर्डेबल सीरीज के अंतर्गत कंपनी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है इसके 5G वेरिएंट को तो भारत में जनवरी में लॉन्च कर दिया गया था लेकिन अब 4G सेगमेंट के अंतर्गत ऐसे लॉन्च किया जाने की संभावना है रिपोर्ट के अनुसार भारत में आने वाले कुछ समय के भीतर ही इसे लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि कोई आधिकारिक अपडेट तो प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन कुछ रिपोर्ट में इसके स्पेसिफिकेशंस का लीक हो चुका है.

बजट के भीतर होगा वीवो y28 4G

हमने आपको शुरुआत नहीं बताया कि कंपनी ने वो के इस मोबाइल फोन के बारे में कोई ज्यादा अपडेट बिल्कुल भी नहीं दिया है रिपोर्ट के अनुसार जानकारी मिल रही है कि इस स्मार्टफोन की कीमत बजट के भीतर हो सकती है 20000 से लेकर ₹25000 की रेंज में कंपनी इस VIVO Y28 4G मोबाइल फोन को लांच कर सकती है. तो आईए जानते हैं कि इस मोबाइल फोन में आप लोगों को क्या-क्या खास मिलने वाला है?

VIVO Y28 4G Expected Details

वीवो y28 4G स्मार्टफोन की संभावित फीचर की बात करें तो इसे जल्दी कंपनी लॉन्च कर सकती है. जानकारी के मुताबिक स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाला 44W का फास्ट चार्जर आने की संभावना है। इसके अलावा इतना ही नहीं एंड्रॉयड 14 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम आने की उम्मीद है और इसके अंतर्गत कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई ब्लूटूथ एलटी का सपोर्ट भी मिलने वाला है. जबकि हाई क्वालिटी को सपोर्ट करने वाले कैमरा क्वालिटी और डिस्प्ले भी आने की उम्मीद है हालांकि अभी इतनी ही डिटेल्स के बारे में पता चला है.

VIVO Y28 5G स्मार्टफोन डीटेल्स

जबकि 5G जेनरेशन स्माटफोन वीवो y28 की बात करें तो इस स्मार्टफोन के अंतर्गत आप लोगों को 128 बीबी की स्टोरेज 4GB की रैम के साथ यह तीन वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें आपको 6GB की रैम और 8GB तक की अधिकतम दाम मिल जाती है. इसमें आपको स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड के लिए एक डेडीकेटेड स्टॉल भी दिया गया है ।

इतना ही नहीं 6.56 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाता है और दो मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी उपलब्ध है जबकि आर्ट में कासल का फ्रंट कैमरे के साथ 5000 mAh की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी दी गई है. इसके अलावा प्रोसेसर की बात करें तो यह मी टाइप में सिटी 6020 का हाई परफॉर्मेंस को सपोर्ट करने वाला प्रोसेसर दिया जाता है.