नई दिल्ली! Poco M5 मोबाइल फोन को फ्लिपकार्ट पर 55% की छूट के साथ लिस्ट किया गया है अगर आप इस मोबाइल फोन को खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही बढ़िया मौका है क्योंकि आदेश तथा डिस्काउंट आपके लिए फ्लिपकार्ट पर दिया जा रहा है. बहुत कम ही इस प्रकार के ऑफर कंपनी की तरफ से चलाए जाते हैं जिसमें से एक ऑफर अभी के समय दिया जा रहा है अगर आप इस मोबाइल फोन को खरीदने हैं तो आपको यह अलग आदि से भी कम कीमत में मिल रहा है।
Poco M5 offer
पोको m5 मोबाइल फोन डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले इस वेरिएंट की कीमत (Poco M5 Price) भारत में 18999 रुपए की शुरुआती कीमत में फ्लिपकार्ट पर इसे लिस्ट किया गया था। लेकिन चुकीं इस पर 55% की छूट दी जा रही है। इसके बाद इसकी कीमत घटकर 8499 रुपए हो जाती है। इसके अलावा और भी यह डिस्काउंट बैंक ऑफर के तहत लिया जा सकता है अगर आपके पास बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है या फिर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड पर आपको अधिकतम 10% की छूट मिल रही है। परंतु इस क्रिया ऊपर के तहत लिस्ट नहीं किया गया है।
Poco M5 मोबाइल फोन की स्टोरेज
पोको m5 मोबाइल फोन के अंदर का दो वेरिएंट कंपनी की तरफ से लिस्ट किए गए हैं जिसका पहला वेरिएंट में आप लोगों को 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज मिल रही है इसके अलावा दूसरे वेरिएंट में 6GB की अधिकतम रैम और 128 बीबी का अधिकतम स्टोरेज दी जा रही है. माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग करके इसकी स्टोरेज को अधिकतम 512gb तक बढ़ाया जा सकता है।
Poco M5 Camera
कैमरा क्वालिटी की बात करें तो 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा पोको m5 मोबाइल फोन में दिया गया है और दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर तथा 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर भी दिया गया है. जिन लोगों को सेल्फी क्लिक करने का शौक होता है ऐसे लोगों के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिसे काफी हद तक अच्छी क्वालिटी के फोटो और वीडियो दोनों के लिए किया जा सकते हैं।
Poco M5 Technical Specs
टेक्निकल फीचर के अंतर्गत पोको m5 मोबाइल फोन में मीडियाटेक हेलिओ g99 का प्रोसेसर दिया गया है जो की काफी हद तक अच्छी क्वालिटी में जल्दी प्रोसेसिंग करता है. डिवाइस को पावर देने के लिए बैटरी 5000 mAh की लिथियम आयन पॉलीमर उपलब्ध है. यह बैटरी काफी है जल्दी चार्ज होती है एक बार चार्ज पर आप लोग इसे 7 से 8 घंटे तक कंपनी के दावे के अनुसार चला सकते हैं।
General
Sim Type
Dual Sim, GSM+GSM
Dual Sim
Yes
Sim Size
Nano+Nano SIM
Device Type
Smartphone
Release Date
September 05, 2022
Design
Dimensions
76.09 x 163.99 x 8.9 mm
Weight
201 g
Display
Type
Color IPS LCD Screen
Touch
Yes, 240 Hz Touch Sampling Rate
Size
6.58 inches, 1080 x 2400 pixels, 90 Hz
Aspect Ratio
20:9
PPI
~401 PPI
Screen to Body Ratio
~83.6%
Glass Type
Corning Gorilla Glass 3
Features
240Hz Touch, 70% NTSC Color Gamut
Notch
Yes, Water Drop Notch
Memory
RAM
4 GB
Expandable RAM
Upto 1 GB Extra Virtual RAM
Storage
64 GB
Storage Type
UFS 2.2
Card Slot
Yes, up to 512 GB
Connectivity
GPRS
Yes
EDGE
Yes
3G
Yes
4G
Yes
VoLTE
Yes
Wifi
Yes, with wifi-hotspot
Bluetooth
Yes, v5.3
USB
Yes, USB-C v2.0
USB Features
USB on-the-go, USB Charging
IR Blaster
Yes
Extra
GPS
Yes, with A-GPS, Glonass, Beidou, Galileo
Fingerprint Sensor
Yes, Side
Face Unlock
Yes
Sensors
Proximity Sensor, Ambient Light Sensor, Accelerometer, Electronic Compass, Vibration Motor
मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।